भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

02 जून 2019

Arshantak Capsule & Arshhar Vati for Piles | बवासीर की रामबाण औषधि


अर्शान्तक कैप्सूल और अर्शहर वटी ख़ूनी और बादी दोनों तरह की बवासीर को निर्मूल करने वाली आयुर्वेदिक औषधि है.

ख़ूनी बवासीर में शौच के बाद रक्तस्राव होता है, इसे ब्लीडिंग पाइल्स भी कहा जाता है. जबकि बादी बवासीर में ब्लीडिंग नहीं होती है, पर इसमें ज़्यादा कष्ट होता है. मस्से दोनों तरह की बवासीर में हो सकते हैं. इन सब के बारे में ज़्यादा बताने की ज़रूरत नहीं, आप सभी इसके बारे में जानते ही हैं. 

अर्शान्तक कैप्सूल और अर्शहर वटी पाइल्स या बवासीर से मुक्ति दिलाने में सक्षम है. पाइल्स को आयुर्वेद में अर्श के नाम से जाना जाता है. ख़ूनी बवासीर को रक्तार्श और बादी बवासीर को वातार्श

दोनों तरह की बवासीर में अर्शान्तक कैप्सूल और अर्शहर वटी में से एक-एक सुबह-शाम गर्म पानी से लेना चाहिए.

इन दोनों के इस्तेमाल से ब्लीडिंग बंद हो जाती है और मस्से धीरे-धीरे सुख जाते हैं. यह मल ढीला करती है और कब्ज़ियत दूर करती है. 

अर्शान्तक कैप्सूल और अर्शहर वटी के कम्पोजीशन की डिटेल्स आप दिए गए लिंक ओपन कर पढ़ सकते हैं. दोनों का कॉम्बिनेशन बेजोड़ है, इतनी असरदार दवा कोई और नहीं. 

यह दोनों दवा ऑनलाइन अवेलेबल है lakhaipur.in पर जिसका लिंक दिया गया है. अर्शान्तक कैप्सूल की कीमत है सिर्फ 180 रुपया और अर्शहर वटी सिर्फ 135 रुपया में उपलब्ध है. 


हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin