स्वप्नदोष या नाईट फॉल होना युवाओं की बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है और इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए स्वप्ना कैप्सूल और स्वप्ना चूर्ण बेजोड़ है तो आईये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं -
स्वप्नदोष को स्वप्नमेह, स्वप्नप्रमेह, नाईट फॉल और एहतेलाम जैसे कई तरह के नामों से जाना जाता है. वैसे तो कभी कभार या महीने में एक-दो बार स्वप्नदोष होना कोई रोग नहीं माना जाता पर ज़्यादा होने लगे तो इसकी दवा ज़रूर लेनी चाहिय. स्वप्ना कैप्सूल और स्वप्ना चूर्ण इसके लिए बेहद असरदार है, यह स्वप्नदोष के मूल कारन को दूर कर स्थायी रूप से लाभ देती है.
स्वप्ना कैप्सूल का कम्पोजीशन-
इसमें हरिद्रा घनसत्व, शुद्ध स्फटिक और त्रिफला जैसी औषधियों का मिश्रण होता है.
जबकि स्वप्ना चूर्ण में शुद्ध स्फटिक, त्रिफला, हरिद्रा, एला एवम स्वर्ण गैरिक का मिश्रण होता है.
स्वप्ना कैप्सूल और स्वप्ना चूर्ण के फ़ायदे-
स्वप्ना कैप्सूल और स्वप्ना चूर्ण स्वप्नदोष या नाईट फॉल और इसकी वजह से होने वाली दूसरी परेशानियों की अत्युत्तम औषधि है.
पुराने से पुराना स्वप्नदोष इसके सेवन से अवश्य ठीक होता है.
तरह-तरह की कीमती दवाएँ खाकर भी अगर आपका स्वप्नदोष ठीक नहीं हुआ हो तो भी इसके प्रयोग से आपकी बीमारी दूर हो जाती है. एक बार इसे ट्राई करें और फिर चमत्कार देखें.
मात्रा और सेवन विधि -
स्वप्ना कैप्सूल - एक-एक सुबह शाम ठन्डे पानी से
स्वप्ना चूर्ण - एक स्पून या तीन ग्राम तक सुबह-शाम ठन्डे पानी या दूध से भोजन के बाद लेना चाहिए.
अगर कब्ज़ की भी प्रॉब्लम हो तो 'विरेचनी वटी' पंचसकार चूर्ण या सुगम चूर्ण में से कोई एक दवा भी सोने से पहले लेनी चाहिए.
स्वप्ना कैप्सूल के 60 कैप्सूल के एक पैक की क़ीमत है 180 रुपया जबकि स्वप्ना चूर्ण के 100 ग्राम के पैक की कीमत है सिर्फ 80 रुपया. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं दिए लिंक से या फिर सर्च करें हमारे स्टोर lakhaipur.in पर
परहेज़- चाय, काफी, मिर्च, खटाई, गर्म तासीर वाले भोजन, कब्ज्कारक और उत्तेजक आहार-विहार का त्याग करना चाहिए. हल्का सुपाच्य भोजन करना चाहिए.
तो दोस्तों, अगर आपको भी स्वप्नदोष की समस्या है तो इसका सेवन सेवन कर इस बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें