भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

18 फ़रवरी 2019

Dardhar Tail | दर्दहर तेल - हर तरह के दर्द की आयुर्वेदिक औषधि


दर्दहर तेल ऐसा तेल है जिसकी मालिश से जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, मसल्स का दर्द, कन्धों का दर्द, साइटिका का दर्द, पिण्डलियों का दर्द इत्यादि हर तरह का दर्द दूर होता है. तो आईये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से - 

दर्दहर तेल का कम्पोजीशन - 

जैसा कि इसका नाम दर्दहर अथार्त दर्द का हरण करने वाला या दर्द को दूर करने वाला. दर्द को दूर करने वाली आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और तेलों के मिश्रण से इसे बनाया गया है. इसे रसोन कल्क, गंधाविरोजा सत्व, अजवायन सत्व, पुदीना सत्व और कपूर जैसी कई तरह की औषधियों के मिश्रण से शुद्ध मूर्छित सरसों तेल में बनाया जाता है. इसकी मालिश से दर्द में तुरंत फ़ायदा होता है और चिप-चिप भी नहीं करता.

दर्दहर तेल के फ़ायदे - 

हर तरह के दर्द को दूर करने में यह तेल बेहद असरदार है. पहली बार की मालिश से ही फ़ायदा दिखता है.

जोड़ों का दर्द, सुजन, कमर दर्द, मसल्स दर्द, कन्धों का दर्द, साइटिका का दर्द जैसा कैसा भी दर्द हो तो इसकी मालिश करनी चाहिए. 

अगर आपमें से किसी को भी दर्द की समस्या है तो एक बार इसका प्रयोग कर अवश्य देखें.

प्रयोग विधि - पर्याप्त मात्रा में तेल को लेकर दर्द वाली जगह पर रोज़ दो-तीन बार तक मालिश करनी चाहिए. यह बिल्कुल सुरक्षित तेल है, इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं. बस जली-कटी त्वचा पर इसे नहीं लगाना चाहिए. 

इसके 100ML के पैक की क़ीमत है 300 रुपया जिसे आप ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से- 


हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin