भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

29 अक्टूबर 2018

Paid Consultation | घर बैठे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह पायें !!!


आज की जानकारी आप सभी के लिए बड़ा ही काम आने वाली है. जी हाँ दोस्तों, अगर आप या आपके फॅमिली में से कोई भी लोग किसी भी बीमारी से परेशान हैं और आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट चाहते हैं तो आपको यह घर बैठे ऑनलाइन मिल जाएगी.

**************************************************************
इन बीमारियों के उपचार की सलाह हमारे विशेषज्ञों द्वारा आपको मिल जाएगी -

►दमा, श्वास(अस्थमा) 

►एसिडिटी/हाइपर एसिडिटी 

►पेप्टिक अल्सर  

►गैस, गैस्ट्रिक 

►पुराना बुखार, मलेरिया, टाइफाइड 

►सर दर्द, माईग्रेन

►कब्ज़ 

►बवासीर, ख़ूनी बवासीर, बादी बवासीर 

►ल्यूकोरिया/मासिक विकार 

►बाँझपन, हिस्टीरिया 

►शरीर की सुजन 

►खाज-खुजली 

►चर्मरोग, मुहांसे, धब्बे, सफ़ेद दाग, एक्जिमा, सोरायसिस 

►केशरोग, बाल गिरना, सफ़ेद होना 

►घबराहट, ह्रदय की कमज़ोरी, हृदयरोग 

►उच्चरक्तचाप, कोलेस्ट्रोल वृद्धि 

►सर्दी-जुकाम, नज़ला 

►अवसाद, मानसिक रोग, डिप्रेशन 

►फैटी लिवर, लिवर-स्प्लीन की बीमारी, जौंडिस, हेपेटाइटिस 

►आँव आना, संग्रहणी, IBS 

►पेट के कीड़े 

►मधुमेह, बहुमूत्र 

►प्रोस्टेट ग्लैंड का बढ़ना

►पत्थरी, किडनी-ब्लैडर की पत्थरी, पित्ताशय की पत्थरी


►यूरिक एसिड 

►सिस्ट, मॉस, ट्यूमर, ग्लैंड, गण्डमाला, कंठमाला  

►इसनोफ़िलिया

►एलर्जी

►टी. बी. 

►गठिया, साइटिका, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, वात व्याधि 

►मोटापा 

►वीर्य विकार, वीर्य का पतलापन, शुक्राणु की कम संख्या, शीघ्रपतन, नपुंसकता(नामर्दी), स्वप्नदोष, धात गिरना इत्यादि. 

**************************************************************

फ़्री सलाह पाने के लिए डायरेक्ट 'वैद्य जी' को WhatsApp करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 

आप मर्द हों या औरत, बच्चे हों या बड़े अगर कोई भी बीमारी आपको है तो परेशान न हों. आप सभी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के टीम की सर्विस आपके लिए ला रहा हूँ. इस टीम में मेरे अलावा चार डॉक्टर हैं -

1. डॉक्टर देवेन्द्र पाठक(BAMS, MD) - कायचिकित्सा विशेषज्ञ और आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रोफेसर हैं आप अनुभवी नाड़ी वैद्य हैं और मेरे गुर भी.

2. हकीम डॉ. नेशात आलम(आयुर्वेदाचार्य) - जीर्ण एवम जटिल रोग विशेषज्ञ. ये आयुर्वेद और यूनानी के वयोवृद्ध अनुभवी डॉक्टर हैं और यह भी मेरे गुरु हैं.

3. डॉ. इरशाद(BAMS) - स्पेशलिस्ट औफ़ मॉडर्न मेडिसिन 

4. डॉ. श्रीमती नीलम राय(BAMS) - स्त्रीरोग विशेषज्ञ. यह भी आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं.







सक्सेसफुल पेमेंट के 24 घंटा के अन्दर(या जितना जल्दी सम्भव होगा) आपके दिए गये मोबाइल नंबर पर कॉल कर आपकी बीमारी की डिटेल ली जाएगी और उसके बाद हमारे एक्सपर्ट दवा की सलाह देंगे जो कि मैं आपको कॉल कर बता दूँगा और साथ ही आपके WhatsApp और ई मेल ID पर भी डिटेल्स भेज दी जाएगी. 

डिटेल्स में दवाओं का योग बता दिया जायेगा, खाने का तरीका बताया जायेगा और साथ ही परहेज़ के बारे में भी. आपका पूरा डाटा Confidential रहेगा, आपके बीमारी की बात सिर्फ़ मेरे, आपके और डॉक्टर्स के बीच रहेगी. यूट्यूब कमेंट की तरह पब्लिक नहीं.

फ़ीस कैसे पे करें?

दिए गए लिंक से PayTm अब आप कर सकते हैं - PayTm नंबर- 7645065097

Online Payment Link- click here

अगर आपको हमारे विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह चाहिए तो अभी फीस पे कीजिये और हमारे एक्सपर्ट की सलाह पाईये, यहाँ एक बाद क्लियर कर दूं कि सिर्फ़ सलाह दी जाएगी, दवा नहीं. आने वाले समय में दवाएँ भी उपलब्ध कराने की कोशिश करूँगा. इसके बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट कर पूछिये, आपके सवालों का स्वागत है. 


यहाँ विडियो में देख सकते हैं -


(पेमेंट आप्शन अपडेट किया गया है)


हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin