डॉ. और्थो का ऐड आपने टीवी पर ज़रूर देखा होगा, यह जोड़ों के दर्द, जोड़ों की सुजन, कन्धों का दर्द, मसल्स का दर्द जैसे हर तरह के दर्द में असरदार है. डॉ. और्थो जो है कैप्सूल, आयल और स्प्रे के रूप में अवेलेबल है. तो आईये जानते हैं डॉ. और्थो के कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में पूरी डिटेल -
डॉ. और्थो का कम्पोजीशन -
सबसे पहले जान लेते हैं डॉ. और्थो कैप्सूल के कम्पोजीशन के बारे में. डॉ. और्थो कैप्सूल जो है कुंदुरु, शुद्ध गुग्गुल, रास्ना, मेथी, सोंठ, अश्वगंधा, शुद्ध शिलाजीत और विषमुष्टि या कुचला जैसी जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनाया गया है.
इसमें मिलाई गई जड़ी-बूटियाँ दर्द, सुजन और जकड़न को दूर करने के जानी जाती हैं. जैसे शुद्ध गुग्गुल दर्द-सुजन के लिए बेजोड़ चीज़ है. रास्ना वात नाशक औषधि है. मेथी, सोंठ और अश्वगंधा दर्द, जकड़न, सुजन को दूर कर ब्लड फ्लो को बढ़ाती है. शिलाजीत ताक़त देता है और विषमुष्टि या कुचला दर्द दूर करता है और नर्व को शक्ति देता है.
डॉ. और्थो आयल का कम्पोजीशन -
डॉ. और्थो आयल के कम्पोजीशन की बात करें तो इसे आठ तरह के तेलों के मिश्रण से बनाया गया है. जैसे अलसी का तेल, कपूर तेल, पुदीना तेल, चीड़ तेल, गंधपुरा तेल, निर्गुन्डी तेल, ज्योतिष्मती तेल और तिल तेल
निर्गुन्डी जो है वातरोग नाशक जानी-मानी औषधि है, इसका तेल दर्द दूर करने में असरदार है. इसके साथ पुदीना, कपूर, चिड और गंधपूरा या गन्धपूर्णा का मिश्रण इसे फ़ास्ट एक्टिंग बना देता है. डॉ. और्थो स्प्रे भी इसी तरह की दर्दनाशक दवाओं के मिश्रण से बनाया गया है. इसके तेल को जली-कटी स्किन और ज़ख्म पर नहीं लगाना चाहिए.
जोड़ों का दर्द, सुजन, जकड़न और मसल्स के दर्द जैसी प्रॉब्लम में डॉ. और्थो कैप्सूल का सेवन करने और डॉ. और्थो आयल की मालिश से फ़ायदा होता है. पूरा लाभ के लिए कम से कम तीन महिना तक यूज़ करना चाहिए. एक से दो कैप्सूल सुबह शाम गर्म पानी या दूध से लेना चाहिए. तेल या स्प्रे से रोज़ दो-तीन बार मालिश करें.
डॉ. और्थो के 30 कैप्सूल की क़ीमत 183 रुपया है, डॉ. और्थो आयल के 100ML की क़ीमत 295 रुपया है जबकि इसका स्प्रे 127 रुपया है, इसे आप ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से -
इसे भी जानिए -
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें