कामिनीविद्रावण रस क्लासिकल आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो पुरुष यौन रोगों में बेहद असरदार है. यह वीर्य को गाढ़ा कर स्तम्भन शक्ति को बढ़ाती है और शीघ्रपतन को दूर करती है. तो आईये जानते हैं कामिनीविद्रावण रस का कम्पोजीशन, इसके फायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -
कामिनीविद्रावण रस के घटक या कम्पोजीशन-
इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसे बनाने के लिए चाहिए होता है अकरकरा, सोंठ, लौंग, केसर, पीपल, जायफल, जावित्री और चन्दन प्रत्येक 10-10 ग्राम. शुद्ध सिंगरफ और शुद्ध गंधक प्रत्येक 2.5 ग्राम और शुद्ध अफ़ीम 40 ग्राम.
कामिनीविद्रावण रस निर्माण विधि -
बनाने का तरीका यह है कि सबसे पहले सिंगरफ, शुद्ध गंधक और अफ़ीम को अच्छी तरह से घोटने के बाद दूसरी जड़ी-बूटियों का बारीक कपड़छन चूर्ण मिक्स कर, ठन्डे पानी में घोटकर दो-दो रत्ती या 250mg की गोलियाँ बनाकर सुखाकर रख लें. बस कामिनीविद्रावण रस तैयार है!
कामिनीविद्रावण रस के फ़ायदे-
- वीर्य को गाढ़ा करने, स्तम्भन शक्ति बढ़ाने और शुक्रवाहिनी नाड़ियों को ताक़त देने वाली यह बेजोड़ दवा है.
- यह वीर्य स्तम्भन करती है, जल्द डिस्चार्ज नहीं होने देती जिस से शीघ्रपतन में बेहद फ़ायदा होता है.
- हस्तमैथुन, स्वप्नदोष और बचपन की ग़लतियों की वजह से होने वाली कमज़ोरी, शीघ्रपतन और वीर्य का पतलापन दूर करने के लिए यह एक बेजोड़ रसायन है.
- कुल मिलाकर समझ लीजिये कि वीर्य का पतलापन, शीघ्रपतन और इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए यह एक इफेक्टिव मेडिसिन है.
कामिनीविद्रावण रस की मात्रा और सेवन विधि -
एक गोली रात में सोने से एक घंटा पहले एक ग्लास दूध से लेना चाहिए. यह अफीम वाली दवा है इसका ध्यान रखें, इस से अगर कब्ज़ियत हो तो सुबह-सुबह गर्म दूध पीना चाहिए. इसे आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से ही यूज़ करना चाहिए, ज़्यादा डोज़ होने से नुकसान हो सकता है.
डाबर, बैद्यनाथ और मुल्तानी जैसी आयुर्वेदिक कंपनियों की यह मिल जाती है. बैद्यनाथ के 10 ग्राम या 40 टेबलेट की क़ीमत क़रीब 1575 रुपया है अमेज़न में. इसे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए गए लिंक से -
इसे भी जानिए -
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें