चरक मैनोल जो है काफी पुराना और Trusted हर्बल ब्राण्ड है जो अपने गुणों के कारण प्रचलित है. यह खून की कमी और कमज़ोरी को दूर करता है. पाचन शक्ति को इम्प्रूव करता है और चुस्ती-फुर्ती लाने में मदद करता है. यह एक बेहतरीन हर्बल फॅमिली टॉनिक है. तो आईये जानते हैं चरक मैनोल का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -
चरक मैनोल का कम्पोजीशन -
इसका मेन इनग्रीडेंट आँवला है, इसके अलावा इसमें अश्वगंधा, गुडूची, गोक्षुर, सोंठ, चुकन्दर, पालक, पिप्पली, मंडूर भस्म और शहद का मिश्रण होता है. यह हनी बेस पर माल्ट के तरह की दवा है.
चरक मैनोल के फ़ायदे-
- यह एक बेहतरीन टॉनिक है जो बॉडी के टिश्यु को नवयौवन और शक्ति देता है. आँवला का मिश्रण होने से बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग और इम्युनिटी बूस्टर है.
- चिंता-तनाव और स्ट्रेस को दूर करता है, मानसिक शांति देता है.
- पाचन शक्ति को ठीक करता है और कब्ज़ नहीं होने देता.
- खून की कमी, बीमारी के बाद होने वाली कमज़ोरी को दूर कर, जल्द रिकवर होने में मदद करता है.
- प्रेगनेंसी और ब्रेस्ट फीडिंग में भी फ़ायदेमंद है. बच्चे-बड़े सभी यूज़ कर सकते हैं, फॅमिली टॉनिक की तरह.
- टेस्टी होने की वजह से बच्चे भी इसे बड़े चाव से खाते हैं.
चरक मैनोल माल्ट का डोज़ -
एक से दो चम्मच सुबह शाम खाना के बाद. बच्चों को कम डोज़ में देना चाहिए. शहद मिला होने से शुगर वाले इसका कैप्सूल यूज़ कर सकते हैं. लगातार इसका सेवन करते रहने से भी किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है.
चरक मैनोल माल्ट के बारे में मेरी राय -
मैं इसे ख़ुद यूज़ कर चूका हूँ, स्टूडेंट लाइफ़ में अक्सर इसे खाया करता था. यह एक बेहतरीन जनरल हेल्थ टॉनिक है. इसके 400 ग्राम के पैक की क़ीमत 146 रुपया है, इसे आप ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं निचे दिए गए लिंक से -
इसे भी जानिए -
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें