अगर आपको आँव आने की प्रॉब्लम है और तरह-तरह की दवा खाने के बाद भी फ़ायदा नहीं हो रहा है तो इस नुस्खे को आज़मा सकते हैं. तो आईये जानते हैं आँव को दूर करने के आयुर्वेदिक नुस्खे की पूरी डिटेल -
आँव को आयुर्वेद में 'आम' कहते हैं, Mango वाला आम नहीं बल्कि Mucus को आम कहा जाता है.
आम(आँव) नाशक योग -
इसके लिए आपको चाहिए होगा - सौंफ़, सोंठ, इंद्रजौ, तज कलमी, अलसी बीज, इसबगोल की भूसी, घी और चीनी सभी बराबर वज़न में.
घी के अलावा सभी चीज़ों को कूट-पीसकर चूर्ण बना लेना और कड़ाही में घी डालकर चूर्ण को हल्का भून लें. बस दवा तैयार है.
मात्रा और सेवन विधि-
3 ग्राम इस चूर्ण को एक ग्लास पानी से लेना है रोज़ तीन से चार बार तक.
इस चूर्ण का इस्तेमाल करने से हर तरह की आँव, पेट का दर्द, ऐंठन, बार-बार दस्त लगना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है. यह पेट की जमा आँव को निकालकर रोग से मुक्ति देता है.
यह हमारा पर्सनल नुस्खा है, बना बनाया नहीं मिलता. थोड़ी मेहनत कर खुद बना सकते हैं या फिर स्थानीय वैद्य जी से बनवाकर यूज़ करें.
वैद्य जी की डायरी के कुछ उपयोगी पन्ने -
सफ़ेद पानी या ल्यूकोरिया का 100% इफेक्टिव योग
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें