नूरानी तेल इंडियन केमिकल कंपनी का हर्बल पेटेंट ब्रांड है जो दर्द, सुजन, चोट, घाव और जलने कटने पर यूज़ किया जाता है. तो आईये जानते हैं नूरानी तेल का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल-
सबसे पहले जान लेते हैं नूरानी तेल का कम्पोजीशन-
इसके कम्पोजीशन या इनग्रीडेंटस की बात करें तो इसे अम्बा हल्दी, कायफल, मैदालकड़ी, दालचीनी, तेजपात, लोहबान, नरकचूर, गुग्गुल, सोंठ, निर्गुन्डी, कुचला, मेथी, रतनजोत, अजवाइन, मेथी, गंधविरोजा, कपूर के अलावा सिट्रोनेला आयल, पाइन आयल और मिनरल आयल जैसी चीजों को मिलाकर बनाया गया है.
नूरानी तेल के गुण-
इसके गुणों की बात करें तो यह वात-काफ दोष दूर करने वाला, दर्द-सुजन नाशक, एंटी सेप्टिक और हीलिंग जैसे गुणों से भरपूर होता है.
नूरानी तेल के फ़ायदे-
जोड़ों का दर्द, मसल्स का दर्द, कमर दर्द, पीठ दर्द, फ्रोज़ेन शोल्डर, जकड़न जैसी प्रॉब्लम में इसकी मालिश करने से फ़ायदा मिलता है.
इसे हल्का गर्म कर मालिश करने से सुजन दूर होती है.
चोट लगने, जल-कट जाने और ज़ख्म में भी इसे लगाया जाता है. घरेलू इस्तेमाल के लिए यह एक पॉपुलर तेल है.
यह सिर्फ एक्सटर्नल यूज़ के लिए, इसकी मालिश के बाद हाथ को साबुन से धोना चाहिए. इसके 200 ML के बोतल की क़ीमत क़रीब 150 रुपया इसे ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं निचे दिए गए लिंक से-
इसे भी जानिए -
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें