भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

05 जनवरी 2018

हमदर्द लिपोटैब के फ़ायदे और इस्तेमाल | Hamdard Lipotab to Reduce Cholesterol


हमदर्द लिपोटैब कोलेस्ट्रॉल को कण्ट्रोल कर नार्मल करता है, हार्ट की प्रॉब्लम को दूर कर हार्ट को हेल्दी रखता है. तो आईये जानते हैं हमदर्द लिपोटैब का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल-

लिपोटैब जो है यूनानी दवा कम्पनी हमदर्द का पेटेंट ब्रांड है जो की जड़ी-बूटियों के कॉम्बिनेशन से बना है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसके हर टेबलेट में - 

Badranjboya Ext (Nepeta hindostana) - 39.97mg
Safoof Seer (Allium sativum) - 144.84mg
Safoof Chobzard (Curcuma longa) - 55.70mg
Lactose - 111.42mg
Chalk Powder - 73.57mg
Starch - 55.70mg
Gum Acacia (Acacia arabica) - 55.70mg का मिश्रण होता है. 

लिपोटैब के फ़ायदे - 

हल्दी, लहसुन और कैटनिप जैसी असरदार जड़ी-बूटियों का फ़ॉर्मूला कोलेस्ट्रॉल कम करने में असरदार है. यह खून में मौजूद लिपिड को कण्ट्रोल कर कोलेस्ट्रॉल लेवल को नार्मल कर देता है. 

बैड कोलेस्ट्रॉल या LDL और ट्राइग्लिसराइड को कम कर नार्मल कर देता है और इसकी वजह से होने वाली प्रॉब्लम को दूर कर देता है. 

चेस्ट पेन या सिने का दर्द और साँस लेने में तकलीफ़ होना दूर करता है. 

इसके इस्तेमाल से वज़न भी कम करने में मदद मिलती है. कुल मिलाकर देखा जाये तो कोलेस्ट्रॉल और इस से रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए हमदर्द लिपोटैब एक अच्छी दवा है. 


हमदर्द लिपोटैब का डोज़-

दो टेबलेट रोज़ एक बार शाम को खाना खाने से तीस मिनट पहले लेना चाहिए. यह बिल्कुल सेफ़ दवा है, लॉन्ग टाइम तक यूज़ कर सकते हैं. इसके 60 टेबलेट के पैक क़ीमत क़रीब 145 रुपया है. इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं. 



 इसे भी जानिए - 








हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin