बायो कॉम्बिनेशन 28 बायोकेमीक दवा है जिसे जनरल टॉनिक की तरह इस्तेमाल किया जाता है. सामान्य कमज़ोरी, लम्बी बीमारी के बाद की कमज़ोरी, बुढ़ापे की कमज़ोरी जैसी प्रॉब्लम में इस से फ़ायदा होता है, तो आयी जानते हैं बायो कॉम्बिनेशन 28 का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -
दोस्तों होमियोपैथी में कई केटेगरी की दवा होती है और उन्ही में से बायोकेमीक साल्ट भी एक है. बायोकेमीक साल्ट टोटल बारह तरह के होते हैं उन्ही बारह तरह के साल्ट्स में से दो या दो से अधीक तरह के साल्ट को जब मिक्स मिक्स किया जाता है तो वह बायो कॉम्बिनेशन कहलाता है. बायो कॉम्बिनेशन टोटल 28 तरह के हैं जिनका अलग अलग काम होता है और यह अपने नम्बर से जाने जाते हैं.
आज मैं बात कर रहा हूँ सबसे लास्ट वाले बायो कॉम्बिनेशन 28 के बारे में. इसमें सभी 12 तरह के बायोकेमीक साल्ट का मिश्रण है, इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें -
• Calcarea fluorica
• Calcarea phosphorica
• Calcarea sulphurica
• Ferrum phosphoricum
• Kalium muraticum
• Kalium phosphoricum
• Kalium sulphuricum
• Magnesium phosphoricum
• Natrum muriaticum
• Natrum phosphoricum
• Natrum sulphuricum
• Silicea का मिश्रण होता है.
बायो कॉम्बिनेशन 28 के फ़ायदे-
बारह तरह के साल्ट का मिश्रण होने से यह शरीर को ज़रूरी पोषण प्रदान करता है और टॉनिक की तरह काम करता है.
बीमारी के बाद की कमज़ोरी, बुढ़ापे की कमज़ोरी या किसी भी तरह की कमज़ोरी हो तो इसका यूज़ कर सकते हैं.
यह पॉवर और स्टैमिना को बढ़ाता है, पुरुषों की यौन कमज़ोरी में भी फ़ायदेमंद है.
सर से लेकर पाँव तक के सभी टिश्यू अंगों को ज़रूरी पोषण देता है. बॉडी में हर तरह की मिनरल्स की कमी को पूरा करता है.
खाना सही से हज़म होने और पाचन शक्ति को ठीक करने में मदद करता है.
इम्युनिटी पॉवर या रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारियों से बचाता है. इसे जनरल हेल्थ सप्लीमेंट के रूप में रोज़ यूज़ कर सकते हैं.
कुल मिलाकर देखा जाये तो यह पूरी बॉडी के लिए टॉनिक का काम करता है और बीमारीओं को दूर करता है. और करे भी क्यूँ नहीं, होम्योमतानुसार सिर्फ़ 12 तरह के बायोकेमीक साल्ट से ही हर तरह की बीमारी दूर होती है, और इसमें तो सभी 12 तरह के साल्ट मिक्स हैं ही.
बायो कॉम्बिनेशन 28 का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका -
इसकी चार टेबलेट हर तीन घंटे पर या रोज़ चार बार गुनगुने पानी से लेना चाहिए. यह बिल्कुल सेफ दवा होती है, बच्चे-बड़े, बूढ़े, महिला-पुरुष सभी लोग यूज़ कर सकते हैं. SBL के 25 ग्राम के पैक की कीमत करीब 85 रुपया है.
इसे भी जानिए -
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें