भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

05 अक्टूबर 2017

Baidyanath Musli X Capsule | बैद्यनाथ मुसली एक्स कैप्सूल शीघ्रपतन की आयुर्वेदिक दवा


जानी-मानी आयुर्वेदिक दवा कम्पनी बैद्यनाथ का यह पेटेंट ब्रांड है. बैद्यनाथ मुसली एक्स कैप्सूल पुरुष यौन रोगों की दवा है. यह पॉवर और स्टैमिना की कमी, वीर्य विकार, धात गिरना, शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसे रोगों में असरदार है, तो आईये जानते हैं मुसली एक्स कैप्सूल का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल - 

मुसली एक्स कैप्सूल जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसका मेन इनग्रीडेंट सफ़ेद मुसली होती है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसके 500 mg के हर कैप्सूल में -

मुसली - 200 mg 
मुसली एक्सट्रेक्ट - 30 mg 
कौंच बीज - 25 mg 
अश्वगंधा - 40 mg 
दालचीनी - 10 mg 
जायफल - 10 mg 
जावित्री - 10 mg 
कबाब चीनी - 20 mg 
सिंघाड़ा - 20 mg 
पिप्पली - 15 mg 
सालम मिश्री - 30 mg 
तालमखाना - 20 mg 
गोखुरू - 20 mg और 
शुद्ध शिलाजीत - 50 mg का मिश्रण होता है. 


बैद्यनाथ मुसली एक्स कैप्सूल के फ़ायदे -

यह पुरुष यौन रोगों के लिए एक असरदार दवा है ठीक वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल की तरह. महँगी होने के कारन जो लोग वीटा एक्स गोल्ड यूज़ नहीं कर सकते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा आप्शन है. 

मुसली एक्स कैप्सूल यौन शक्तिवर्धक और बाजीकारक दवा है, कामशक्ति को बढ़ाती है, स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन को दूर करती है.

यह मसल्स को ताक़त देकर पॉवर और स्टैमिना को बढ़ाती है थकावट को दूर करती है.

इसके इस्तेमाल से वीर्य विकार दूर होते हैं, वीर्य का पतलापन, शुक्राणुओं की कम संख्या या लो स्पर्म काउंट जैसी प्रॉब्लम दूर होती है. 

मुसली एक्स कैप्सूल के इस्तेमाल से दुबले-पतले लोगों का हेल्थ इम्प्रूव हो जाता है, टेंशन दूर होता है और अच्छी नींद आती है. 

कुल मिलाकर देखा जाये तो यौन कमज़ोरी दूर कर पॉवर और स्टैमिना बढाने के लिए यह एक असरदार दवा है. 


मुसली एक्स कैप्सूल का डोज़- 

एक से दो कैप्सूल खाना खाने के बाद दूध से रोज़ दो बार लेना चाहिए. यह बिल्कुल सेफ़ दवा है, लॉन्ग टाइम तक यूज़ किया जा सकता है. महिलाओं में यौनेक्षा की कमी में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं. इसका यूज़ करते हुवे पौष्टिक भोजन करना चाहिए. 30 कैप्सूल की क़ीमत 640 रुपया है. इसे आयुर्वेदिक दवा दुकान से फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं निचे दिए लिंक से- 



इसे भी जानिए 








loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin