भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

28 अगस्त 2017

Majun Hamal Ambari, Yunani Medicine for Miscarriage | माजून हमल अम्बरी अल्वीखानी के फायदे


माजून हमल जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है हमल या प्रेगनेंसी में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है. यह उन महिलाओं के लिए उपयोगी है जिन्हें मिसकैरेज या गर्भपात हो जाता है, तो आईये जानते हैं माजून हमल का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल - 

माजून हमल अम्बरी का पूरा नाम माजून हमल अम्बरी अल्वीखानी है यह जड़ी-बूटी और मिनरल्स से बनी यूनानी दवा है इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें वर्क तिला, वर्क नुकरा, मरवारीद, कहरुबा, बुसुद मोहराक, संदल सफ़ेद, संदल सुर्ख, तबाशीर सफ़ेद, माजू, दरुनाज अकरबी, उद सलीब, आबे रेशम, अंजबार, गिले अरमानी, तुख्म खुर्फा, मगज़ तुख्म पेठा, अम्बर, शहद, शर्बत अँगूर और चीनी का मिश्रण होता है. यह माजून या हलवे की तरह की दवा है


माजून हमल के फ़ायदे- 

मिसकैरेज की प्रॉब्लम झेलने वाली महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन दवा है. यह युटेरस को ताक़त देकर मज़बूत बनाती है और मिसकैरेज नहीं होने देती.

कमज़ोरी की वजह से कमज़ोर और अविकसित बच्चे होने की समस्या में भी इस से फ़ायदा होता है. 

इसके इस्तेमाल से गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे शिशु का भी स्वास्थ ठीक रहता है और हेल्दी बच्चे का जन्म होता है. 


माजून हमल का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका - 

5 ग्राम या 1 स्पून सुबह नाश्ते के पहले एक गिलास दूध के साथ रोज़ एक बार लेना चाहिए. इसे प्रेगनेंसी के तीसरे महीने से लेकर सातवें महीने तक लेना चाहिए. यह बिल्कुल सेफ़ दवा है, किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. 

loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin