कासामृत हर्बल कफ़ सिरप खाँसी, सर्दी-जुकाम, गले की ख़राश, अस्थमा, Bronchitis, नाक बंद होना जैसी प्रॉब्लम के लिए एक बेहतरीन दवा है, तो आईये जानते हैं कासामृत हर्बल कफ़ सिरप का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -
कासामृत यानि खाँसी के लिए अमृत के समान गुणकारी यह कफ़ सिरप पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है, इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें टंकण भस्म, सोंठ, मिर्च, पीपल, तगर, नागरमोथा, कंटकारी, तुलसी, तालीसपत्र, दालचीनी, अपामार्ग, गनियारी, बच और सोमलता का मिश्रण होता है जिसे शुगर बेस पर सिरप फॉर्म में बनाया गया है.
इसमें मिलायी जाने वाली जड़ी-बूटियाँ खाँसी और इस से रिलेटेड प्रॉब्लम में बेहद असरदार हैं.
टंकण भस्म सर्दी-खांसी और अस्थमा के लिए जानी-मानी आयुर्वेदिक औषधि है. त्रिकटू या सोंठ, मिर्च, पीपल अपने गुणों में बेजोड़ है जबकि कंटकारी, तालीस पत्र और अपामार्ग जैसी चीज़ें इसे बेहद असरदार बना देती हैं. सोमलता जो है साँस की तकलीफ़ और रेस्पिरेटरी सिस्टम के लिए इफेक्टिव है. कुल मिलाकर देखा जाये तो इसका बेहतरीन कम्पोजीशन है.
कासामृत हर्बल कफ़ सिरप के गुण-
यह कफ़ नाशक, Anti-allergic, Anti-asthmatic, Anti-biotic, Anti-inflammatory और Expectorant जैसे गुणों से भरपूर होता है.
कासामृत हर्बल कफ़ सिरप के फ़ायदे-
यह खाँसी-सर्दी और इस से रिलेटेड प्रॉब्लम में असरदार है. सुखी या गीली खांसी, नयी पुरानी Bronchitis, अस्थमा वाली खाँसी, नाक बहना, नाक बंद होना, छींक आना, हूपिंग कफ़, Singer's cough, Smoker's cough और Respiratory Tract Infection में इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
कासामृत हर्बल कफ़ सिरप कफ़ बनना रोकता है और जमे हुवे कफ़ को पतला कर बाहर निकालता है.
सिने की जकड़न, गले की ख़राश, साँस लेने में तकलीफ़ होना जैसी प्रॉब्लम दूर करता है.
सर्दी-खाँसी और इस से जुड़ी समस्याओं में इसका प्रयोग कर लाभ ले सकते हैं.
कासामृत हर्बल कफ़ सिरप का डोज़-
1 स्पून रोज़ तीन-चार लेना चाहिए. बच्चों को कम डोज़ में देना चाहिए. बच्चे-बड़े सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. इस से नींद या उबासी नहीं आती है, प्रेगनेंसी में भी प्रयोग कर सकते हैं. 200 ML की क़ीमत 125 रुपया के क़रीब है. इसे घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए लिंक से -
इसे भी जानिए-
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें