बालों का गिरना आज की लाइफ स्टाइल में बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है और बहुत ज़्यादा बाल गिर जाने पर आदमी गंजा भी हो जाता है, तो आईये जानते हैं इसका असरदार घरेलु उपचार-
बालों का गिरना रोकने और गंजापन दूर कर दुबारा बाल उगाने के लिए सबसे सस्ता और आसान सा प्रयोग ये है-
इसके लिए आपको चाहिए होगा कलौंजी या मंग्रेला, जैतून का तेल या Olive Oil और निम्बू
अब करना यह है कि दो स्पून कलौंजी लेकर तवे या पैन डालकर हल्की आँच में भून लीजिये और ठंडा होने पर मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लीजिये. अब इस पाउडर में आधे निम्बू का रस डालकर जैतून का तेल इतना मिलाना है कि यह पेस्ट बन जाये, बस घरेलु नुस्खा तैय्यार है.
इस्तेमाल कैसे करना है?
इस पेस्ट को बालों की जड़ों में दस-पंद्रह मिनट तक मालिश करना है और गंजी खोपड़ी पर लगाकर छोड़ देना है. एक घंटे के बाद किसी हर्बल शैम्पू से सर धो लेना है.
इस तरह से हफ्ते में तीन-चार बार यूज़ करना है, दो-तीन हफ्ते में ही बालों का गिरना रुक जाता है. 30-40 दिनों में नए बाल उगने शुरू हो जाते हैं और धीरे धीरे गंजापन दूर होने लगता है. मैंने कई लोगों पर इसका प्रयोग कराकर अच्छा रिजल्ट देखा है. अगर आपको हेयर फॉल या गंजापन की प्रॉब्लम है तो इसका प्रयोग कर फ़ायदा ले सकते हैं.
इसे भी जानिए-
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें