स्वप्नदोष खासकर युवाओं की बीमारी है, जिसके बारे में सभी लोग जानते हैं इसकी ज़्यादा डिटेल देने की ज़रूरत नहीं है. तो आईये जानते हैं स्वप्नदोष के लिए आसान से घरेलु नुस्खे के बारे में-
इस घरेलु नुस्खे को बनाने के लिए आपको चाहिए होगा कबाब चीनी और असगंध -
कबाब चीनी और असगंध दोनों बराबर वज़न में लेकर कूट-पीस कर चूर्ण बनाकर रख लेना है, बस दवा तैयार है
इस्तेमाल करने का तरीका यह है कि एक चम्मच सुबह और एक चम्मच शाम को इस खाकर ऊपर से मिश्री मिला हुवा दूध पीना है. इसे नाश्ते और खाने के बाद ही लेना है. अगर दूध पसंद नहीं हो तो पानी से भी ले सकते हैं
इसका लगातार प्रयोग करने से स्वप्नदोष या एहतलाम, धातुस्राव या मल-मूत्र के साथ वीर्य निकल जाना और प्रमेह जैसे रोग दूर होते हैं. बहुत ही आसान सा प्रयोग है, आसानी से बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें