सर के आधे हिस्से में होने वाला दर्द आधाशीशी या Migraine के नाम से जाना जाता है. वैसे तो आयुर्वेद में इसकी कई तरह की शास्त्रीय दवाएँ हैं जिनका इस्तेमाल किया जाता है पर आज जो मैं यहाँ बता रहा हूँ वो टोटके की तरह का एक चमत्कारी प्रयोग है, तो आईये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल -
यह बहुत ही आसान प्रयोग है, इसके लिए आपको ढूँढना होगा आक का पौधा. आक या अकवन के सबसे छोटे दो पत्ते तोड़कर थोड़ा सा गुड़ में लपेट कर निगल लेना है.
इसे सुबह-सुबह सूर्योदय या Sunrise से पहले इस्तेमाल करना है. कई लोगों को तो इसके इस्तेमाल से पहले दिन से ही Migraine का दर्द चला जाता है 3-4 दिनों तक इस्तेमाल करने से रोग जड़ से मिट जाता है.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें