भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

10 मई 2017

पित्त की पत्थरी या Gallstone दूर करने वाली ठंडाई | Home Remedy for Gallstone




यह एक आयुर्वेदिक नुस्खा है जिसके इस्तेमाल से छोटे साइज़ की Multiple Gallstone घुल कर निकल जाती है, तो आईये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल -

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए होगा ककड़ी बीज, धनिया बीज, लौकी बीज, खीर बीज, सौंफ़, काली मिर्च और छोटी इलायची बीज प्रत्येक 5-5 ग्राम और मिश्री 25 ग्राम

बनाने का तरीका यह है कि मिश्री के अलावा सभी चीजों को शाम में पानी में भिगो दीजिये और सुबह मिश्री मिलाकर सिल पर या मिक्सी में चटनी की तरह पिस लीजिये, बस दवा तैयार है

इसकी आधी मात्रा सुबह ख़ाली-पेट खा लेना है और आधी मात्रा शाम चार बजे ख़ाली पेट ही खाना है

इसके प्रयोग से पित्त की पत्थरी का दर्द कमता है और पत्थरी धीरे धीरे गलने लगती है. लगातार 40-45 दिनों तक इसका इस्तेमाल करना चाहिए और फिर इसके बाद सोनोग्राफी से पत्थरी का साइज़ पता लगाना चाहिए. अगर फिर भी पत्थरी हो तो दुबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.





हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin