यह एक आयुर्वेदिक नुस्खा है जिसके इस्तेमाल से छोटे साइज़ की Multiple Gallstone घुल कर निकल जाती है, तो आईये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल -
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए होगा ककड़ी बीज, धनिया बीज, लौकी बीज, खीर बीज, सौंफ़, काली मिर्च और छोटी इलायची बीज प्रत्येक 5-5 ग्राम और मिश्री 25 ग्राम
बनाने का तरीका यह है कि मिश्री के अलावा सभी चीजों को शाम में पानी में भिगो दीजिये और सुबह मिश्री मिलाकर सिल पर या मिक्सी में चटनी की तरह पिस लीजिये, बस दवा तैयार है
इसकी आधी मात्रा सुबह ख़ाली-पेट खा लेना है और आधी मात्रा शाम चार बजे ख़ाली पेट ही खाना है
इसके प्रयोग से पित्त की पत्थरी का दर्द कमता है और पत्थरी धीरे धीरे गलने लगती है. लगातार 40-45 दिनों तक इसका इस्तेमाल करना चाहिए और फिर इसके बाद सोनोग्राफी से पत्थरी का साइज़ पता लगाना चाहिए. अगर फिर भी पत्थरी हो तो दुबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें