जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कील-मुहांसों को दूर करने की यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है, जिसके इस्तेमाल से पिम्पल्स, एक्ने, ब्लैक हेड और वाइट हेड दूर होते हैं. तो आईये जानते हैं इसका कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल-
हिमालया क्लेरीना के कम्पोजीशन की बात करें तो इसका मेन इनग्रीडेंट एलो वेरा है, इसके अलावा इसमें बादाम, मत्याक्षी, मंजीठ, टंकण भस्म और यशद भस्म होता है
हिमालया क्लेरीना के गुणों की बात करें तो इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, हीलिंग, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल, कील-मुहांसों को दूर कर त्वचा में निखार लाने के गुण पाए जाते हैं
स्किन प्रॉब्लम ख़ासकर कील-मुहांसों, ब्लैक हेड्स, वाइट हेड को दूर करने के लिए इसका बाहरी प्रयोग किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- हिमालया नीम फेस वाश के फ़ायदे
तो दोस्तों, अगर किसी को कील-मुहांसों की प्रॉब्लम है तो इसका इस्तेमाल कर फ़ायदा उठा सकते हैं. कील-मुहांसों का सही ट्रीटमेंट अगर चाहते हैं तो क्रीम के साथ रक्त शोधक दवाओं का भी इस्तेमाल करें और पेट साफ़ रखें यानि Constipation न होने दें. मिर्च मसाला और खट्टी चीज़ों से भी परहेज़ रखना चाहिए. Clarina क्रीम और इसका पूरा सेट यहाँ से ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं-
इसे भी पढ़ें - कील मुहाँसे दूर कर रूप निखारने की दवा हमदर्द साफ़ी
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें