भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

13 मई 2017

21 दिनों में पत्थरी दूर करने के चार आसान से प्रयोग | Home Remedy for Kidney Stone


पत्थरी जिसे Calculi या स्टोन भी कहते हैं, आजकल बहुत कॉमन बीमारी हो गयी है, किडनी और ब्लैडर की पत्थरी के लिए कुछ आसान से घरेलु प्रयोग बता रहा हूँ जिनका इस्तेमाल कर फ़ायदा ले सकते हैं. तो आईये जानते हैं इनकी पूरी डिटेल -

प्रयोग - 1

बबूल की ताज़ी पत्ती 50 ग्राम लेकर अच्छी तरह से साफ़ कर धो लीजिये और पानी मिलाकर चटनी की तरह पिस लीजिये और 250 ग्राम ताज़े दही में मिक्स कर रख लें. इसकी चार मात्रा बना लेना है, 1-1 मात्रा को तीन घंटे के अन्तराल पर खा लेना है, यानी दिन में चार बार.


इसी तरह से रोज़ नया बनाकर रोज़ खाने से सिर्फ एक महीने में किडनी और मूत्राशय की पत्थरी नष्ट हो जाती है

प्रयोग - 2

पपीते की जड़ का प्रयोग. पपीते की ताज़ी जड़ 25 ग्राम लेकर पिस लेना है और आधा कप पानी में मिक्स करने के बाद छान लेना है. इस छाने हुवे पानी को सुबह-सुबह ख़ाली पेट पी जाना है. इसे पिने के आधे घंटे के बाद ही कुछ खाना-पीना है. मात्र 21 दिनों के प्रयोग से गुर्दे और मूत्राशय की पत्थरी निकल जाती है, Gallstone में भी इस से फ़ायदा होता है

प्रयोग- 3

गोखुरू या गोक्षुर और पत्थरचूर दोनों बराबर मात्रा में लेकर काढ़ा बनाकर पिने से पत्थरी में फ़ायदा होता है. इसके इस्तेमाल से पेशाब की जलन, रुक-रुक कर पेशाब होना, पेशाब पिला होने में भी फ़ायदा होता है

प्रयोग - 4

कुल्थी 50 ग्राम, वरुण की छाल, गोखुरू, निर्गुन्डी, अडूसे की जड़ की छाल और अपामार्ग प्रत्येक 25 ग्राम लेकर बारीक चूर्ण बनाकर रख लें. तीन से पांच ग्राम तक इस चूर्ण को सुबह शाम थोड़ी मिश्री मिलाकर लेने से पत्थरी दूर होती है.

इसे भी पढ़ें - पत्थरी का ईलाज 

हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin