भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

19 अप्रैल 2017

IMC श्री तुलसी ड्रॉप्स के चमत्कारी फ़ायदे | IMC Shri Tulsi Benefits & Use Review by Lakhaipur.com


श्री तुलसी एक हर्बल प्रोडक्ट है जिसमे पांच तरह की तुलसी का एक्सट्रेक्ट होता है. तुलसी अपने गुणों के कारण दुनिया भर में जानी जाती है.

तुलसी के चमत्कारी गुणों को देखते हुवे IMC ने इसे ड्राप के रूप में प्रस्तुत किया है, श्री तुलसी ड्रॉप्स से पुरे शरीर के कई तरह के रोग दूर होते हैं जैसे फ्लू, स्वाइन फ्लू, डेंगू, जॉइंट पेन, पत्थरी, ब्लड प्रेशर, मोटापा, शुगर, अलर्जी, हेपेटाइटिस, गठिया, पेशाब के रोग, पाइल्स, फेफड़ों के रोग, वीर्य की कमी, हिचकी, थकान, भूख की कमी, पेट दर्द, उल्टी इत्यादि. कम्पनी का कहना है कि इसके इस्तेमाल से दो सौ से भी ज़्यादा तरह की बीमारियों में फ़ायदा होता है, तो आईये जानते हैं इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी जानकारी -


श्री तुलसी ड्रॉप्स का कम्पोजीशन- 

अगर इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें पांच तरह की तुलसी का एक्सट्रेक्ट होता है जैसे सफ़ेद तुलसी, काली तुलसी, राम तुलसी, वन तुलसी और निम्बू तुलसी. यहाँ मैं बता देना चाहूँगा कि काली तुलसी को कृष्ण तुलसी और श्याम तुलसी भी कहा जाता है जबकि सफ़ेद तुलसी को विष्णु तुलसी और श्वेत तुलसी भी कहा जाता है. पांच तरह के तुलसी के एक्सट्रेक्ट से बनी यह दवा नेचुरल पावरफुल मेडिसिन बन जाती है

श्री तुलसी ड्रॉप्स के गुण- 

श्री तुलसी ड्रॉप्स के गुणों की बात करें तो  यह एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल, एंटी फ्लू, एंटी सेप्टिक, नेचुरल एंटी बायोटिक और  एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है. अगर संक्षेप में कहूँ तो यह एक एंटी डिजीज मेडिसिन है

श्री तुलसी ड्रॉप्स के फ़ायदे- 

जैसा कि पहले मैंने बताया फ्लू, सर्दी-जुकाम से लेकर हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, लीवर की प्रॉब्लम, गठिया जैसे ऑलमोस्ट हर तरह के रोगों में इसका इस्तेमाल कर फ़ायदा उठा सकते हैं

इस्तेमाल करने का नार्मल तरीका यह है कि एक कप पानी में 2-3 ड्राप मिलाकर पी जाना है. बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बच्चों को एक से दो बूंद शहद में मिलाकर देना चाहिए. बच्चों के दस्त-उल्टी, सर्दी-खाँसी, बुखार जैसे हर तरह के रोगों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

कैंसर रोगी को भी इसके प्रयोग से लाभ होता है, कैंसर रोगी को इसे दही में मिक्स कर देना चाहिए और दूध-दही अधीक प्रयोग कराना चाहिए. 

ऑनलाइन यहाँ से खरीदें-  श्री तुलसी ड्रॉप्स





हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin