जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह शंख से बनायी गयी दवा होती है जो दस्त, कील-मुहांसे, लीवर-स्प्लीन बढ़ने, पेट दर्द, अपच, भूख की कमी, सिने की जलन, एसिडिटी और पेट के कई तरह के रोगों में लाभकारी है
तो आईये अब जानते हैं शंख भस्म के कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी जानकारी
शंख भस्म के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें शंख और निम्बू का रस होता है. शंख को शोधित करने के बाद अग्नि देकर भस्म बनाया जाता है. शंख भस्म सफ़ेद रंग का फाइन पाउडर होता है
शंख भस्म के गुण -
शंख भस्म के गुणों की बात करें तो यह Antacid, Anti-diarrheal, Antispasmodic, Antioxidant, Anti-emetic और Anti-inflammatory होता है खासकर लीवर, स्प्लीन और आँतों की सुजन के लिए
शंख भस्म के फ़ायदे-
शंख भस्म के इस्तेमाल से हाइपर एसिडिटी, भूख की कमी, अपच जैसी प्रॉब्लम दूर होती है
लीवर बढ़ जाने, तिल्ली बढ़ जाने में इसे दूसरी दवाओं के साथ लेने से फ़ायदा होता है
पेट की गैस, जकड़न, पेट फूलना, पतले दस्त होना, हिचकी और कील-मुहांसों में फ़ायदा होता है
लूज़ मोशन, मरोड़ के साथ दस्त होना जैसी प्रॉब्लम में इस से अच्छा फ़ायदा होता है
शंख भस्म का डोज़-
125 mg शहद या फिर दूसरी दवाओं के साथ मिक्स लेना चाहिए. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, हर उम्र के लोग यूज़ कर सकते हैं, सिर्फ प्रेगनेंसी में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वैसे तो कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं पर अधीक यूज़ करने पर कब्ज़ हो सकता है. कई सारी आयुर्वेदिक कंपनियां इसे बनाती हैं, आयुर्वेदिक मेडिकल से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें