भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

17 अप्रैल 2017

Sciatica Treatment Sciatica Herbal Remedy | साइटिका का प्रभावी आयुर्वेदिक नुस्खा


वैसे तो पहले तो मैं साइटिका के लिए 2-3 नुस्खे बता चूका हूँ जो असरदार हैं पर कुछ लोगों के लिए वो बनाना आसान नहीं होता है. आज जो नुस्खा मैं बता रहा हूँ इसे थोड़ी कोशिश करने पर बनाया जा सकता है और सबसे बड़ी बात की इसे लॉन्ग टाइम तक यूज़ कर सकते हैं बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के.

तो आईये अब जानते हैं कि इसके लिए क्या चीज़ चाहिए और कैसे बनाना है?

इसके लिए आपको चाहिए होगा महा योगराज गुग्गुल 100 ग्राम, गाय के घी में भुनी हुयी असली हींग 25 ग्राम और एरंड या रेड़ी की मींगी छिल्का निकाली हुयी 25 ग्राम
सभी को अच्छी तरह मिक्स कर रास्नादी क्वाथ में 6 घंटा तक खरल करने के बाद 500 mg या मटर के बराबर की गोलियां बनाकर सुखाकर रख लेना है

रसतंत्रसार व सिद्ध प्रयोग संग्रह का यह नुस्खा 'गृध्रसीहर गुटिका' के नाम से जाना जाता है

इसे 1 से 2 गोली दिन में 2 बार लेना है पानी से या फिर रास्नादी क्वाथ से. इसे लगातार प्रयोग करते रहने से साइटिका जड़ से ठीक हो जाता है, रोगी को अगर कब्ज़ हो तो एरण्ड तेल का भी इस्तेमाल करना चाहिए. इस नुस्खे का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, कोई भी इसे यूज़ कर सकता है. दर्द अधीक हो तो कुछ दिनों तक 'विषतुन्दक वटी' का इस्तेमाल करना चाहिए जैसा कि मैंने एक दुसरे विडियो में बताया है


हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin