जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह अमृत के समान गुणकारी रसायन औषधि है जिसके इस्तेमाल से दीमाग तरो-ताज़ा और कूल होता है, यादाश्त बढ़ती है, आँखों की रौशनी और पूरा हेल्थ इम्प्रूव होता है
पतंजलि अमृत रसायन के कम्पोजीशन की बात करें तो इसका बहुत ही बैलेंस्ड कम्पोजीशन है इसमें ब्राह्मी, शंखपुष्पी, बादाम, शतावर, प्रवाल पिष्टी, आंवला, चीनी, घी, वंशलोचन, छोटी इलायची, दालचीनी, केसर और पिप्पली मिलाया गया है
आईये अब जानते हैं अमृत रसायन के फ़ायदे-
यह एक रसायन औषधि है, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुणों से भरपूर है, बॉडी, ब्रेन और नर्वस सिस्टम के लिए टॉनिक की तरह काम करता है
दीमाग को शांति देता है, कूल बनाता है, बुद्धि बढ़ाता है और ब्रेन सेल्स को उचित पोषण देता है
दिमाग और शरीर को शीतलता देता है, इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाता है और बार-बार होने वाले इन्फेक्शन से बचाता है
शरीर को जोश और उर्जा देता है, स्टैमिना को बढ़ाता है, फिजिकल ग्रोथ में भी मदद करता है, हड्डियों कोई मज़बूत बनाता है
भूख नहीं लगना, Digestion की प्रॉब्लम, कब्ज़, एसिडिटी और पेट फूलना जैसी प्रॉब्लम को दूर करता है
इसके अलावा सर्दी, खांसी, शारीरिक कमज़ोरी, बालों का गिरना दूर करता है और आँखों की रौशनी बढ़ाता है
बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे एक से दो चम्मच दिन में दो बार दूध के साथ खाना खाने के बाद लेना चाहिए. बच्चों को कम मात्रा में आधा चम्मच तक देना चाहिए. चीनी मिला होने के कारण डायबिटीज के रोगियों का इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें, निचे दिए लिंक से -
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें