बालों के हर तरह की प्रॉब्लम के लिए यह एक पोपुलर तेल है, इसके इस्तेमाल से बालों का गिरना, बालों का टाइम से पहले सफ़ेद होना, Dandruff जैसी प्रॉब्लम दूर होती है. यहाँ बालों को काला, घना, लम्बा और मज़बूत बनाता है. जड़ी बूटियों के मिश्रण से नारियल तेल के बेस पर बना पूरी तरह से सुरक्षित आयुर्वेदिक तेल है
सबसे पहले जान लेते हैं इसका कम्पोजीशन-
इसे कई सारी जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनाया गया है जैसे कोकोनट मिल्क आयल, घृतकुमारी, द्राक्षा, सफ़ेद कुटज के पत्ते, भृंगराज, आँवला, गिलोय, बादाम, करी पत्ता, मुलेठी, नीम पत्ता, ब्राह्मी, कपूर, क्षीर और नारियल तेल
इन्दुलेखा भृंगा हेयर आयल के फ़ायदे-
यह तेल बालों की हर तरह की प्रॉब्लम के लिए असरदार है, बालों का गिरना रोकता है, बालों को काला, घना और मज़बूत बनाता है
बालों को सफ़ेद होने से रोकता है और बालों को मुलायम बनाता है, गंजे हो रहे लोगों के लिए फ़ायदेमंद है, इसके इस्तेमाल से रुसी या Dandruff में भी फ़ायदा होता है
इन्दुलेखा भृंगा हेयर आयल की बोतल में कंघी जैसा एप्लीकेटर भी लगा होता है जिस से आप आसानी से बालों की जड़ों में तेल लगा सकते हैं. कंघी जैसा एप्लीकेटर से तेल बर्बाद नहीं होता और लगाने में आसानी होती है
घर बैठे इस इस तेल को मंगाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें