हिमालया हर्बल की टेलेक्ट नाम ही यह दवा स्किन की हर तरह की प्रॉब्लम के लिए असरदार आयुर्वेदिक दवा है, यह स्किन की एलर्जी और इम्पुरिटी को दूर करती है, हल्दी और नीम जैसी नेचुरल जड़ी-बूटियों से बनी यह दवा कील-मुहांसों से लेकर दाद, खाज-खुजली, एक्जिमा और सोरायसिस जैसे रोगों में इस्तेमाल की जाती है
तो आईये जानते हैं हिमालया टेलेक्ट के कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल
हिमालया टेलेक्ट कैप्सूल और सिरप दोनों रूप में मिलता है, टेलेक्ट के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें हल्दी, नीम, अमलतास, त्रिफला, गुडूची, कालमेघ, विडंग और भृंगराज का मिश्रण होता है. टेलेक्ट सिरप का कम्पोजीशन भी ऑलमोस्ट सेम होता है
हिमालया टेलेक्ट के फ़ायदे-
इसके इस्तेमाल से खुजली और स्किन एलर्जी दूर होती है, किल-मुहाँसे, फोड़े-फुंसी को दूर करता है
यह एक नेचुरल रक्त शोधक यानि खून साफ़ करने वाला है, इसके इस्तेमाल से ब्लड इम्पुरिटी से होने वाली लगभग हर बीमारी में फ़ायदा होता है
दाद- एक्जिमा और फ़ंगल इन्फेक्शन को दूर करता है और सोरायसिस में भी फायदेमंद है
चेहरा लाल होना, नाक, गाल और माथे में सुजन होना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है, गर्मी में होने वाली घमौरी में भी फ़ायदेमंद है. कुल मिलाकर देखा जाये तो स्किन प्रॉब्लम के लिए सिंपल पर असरदार दवा है
अब जानते हैं हिमालया टेलेक्ट का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका-
एक से दो कैप्सूल दिन में दो बार पानी से खाना खाने के बाद लेना चाहिए. इसका सिरप लेना हो तो 2 चम्मच दिन में दो बार. या डॉक्टर की सलाह के अनुसार डोज़ लेना चाहिए. बच्चों के लिए सिरप यूज़ करना अच्छा रहेगा. ऑनलाइन खरीदिये यहाँ निचे दिए गए लिंक से -
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें