जरनाइड सिरप एक हर्बल यूनानी दवा है जो पुरुषों की जनरल कमज़ोरी, वीर्यविकार, स्वप्नदोष, पेशाब की जलन और मेल ऑर्गन की कमज़ोरी में इस्तेमाल की जाती है
तो आईये जानते हैं हमदर्द जरनाइड सिरप का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल-
जरनाइड के कम्पोजीशन की बात करें तो यह बड़ा ही सिंपल होता है इसमें बर्ग बकायन, बर्ग झाऊ, बर्ग यब्रूज, मुलेठी और कंद सोख्ता का मिश्रण होता है
जरनाइड सिरप के फ़ायदे-
यह पुरुषों की सामान्य कमज़ोरी में फ़ायदा करती है
वीर्य विकार या जिर्यान, स्वप्नदोष और पेशाब की जलन में इस से फ़ायदा होता है
बच्चों में या फिर बड़ों में सोते हुवे बिस्तर पर पेशाब होने की प्रॉब्लम इसके इस्तेमाल से दूर होती है
अधीक उत्तेजना होना और मेल ऑर्गन की कमज़ोरी में भी इस से फ़ायदा होता है
कुल मिलाकर यह एक अच्छी दवा है जिसे बताई गयी प्रोब्लेम्स में दूसरी दवाओं के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं
जरनाइड सिरप का डोज़-
पाँच से सात ML तक दिन में 2-3 बार तक खाना खाने के बाद लेना चाहिए. यह बिलकुल सेफ़ दवा है किसी तरह कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है. इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है, इंडिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इसकी अलग-अलग क़ीमत होती है.
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें