गर्मी के इस मौसम में शरीर को बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के प्रयाप्त पोषण देने के लिए यह एक बेहतरीन हेल्थ टॉनिक है. इसके इस्तेमाल से शरीर को एनर्जी मिलती है, ठंडक मिलती है और चुस्ती-फुर्ती आती है
हमदर्द सिंकारा के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें जड़ी-बूटियों और मिनरल्स के अलावा विटामिन्स का भी मिश्रण होता है. इसमें लॉन्ग, इलायची, दालचीनी, धनिया, गुलाब के फूल, नारंगी का छिल्का, जटामांसी और सौंफ़ जैसी जड़ी-बूटियां होती है. और विटामिन A, विटामिन B1, B2, C3, नियासिन, कैल्शियम और सोडियम जैसी चीज़ों का मिश्रण होता है. यह बहुत ही टेस्टी और असरदार टॉनिक है
आईये अब जानते हैं हमदर्द सिंकारा के फ़ायदे-
यह एक बेहतरीन जनरल टॉनिक है, शरीर की कमज़ोरी को दूर करता है और चुस्ती-फुर्ती लाता है, शारीरिक और मानसिक थकान को दूर करता है
विटामिन्स की कमी को पूरा करता है, खून की कमी को दूर करता है, लीवर प्रोटेक्ट करता है, भूख बढ़ाता है
ब्रेस्ट फीडिंग करने वाली महिलाओं को एनर्जी देता है और मिल्क प्रोडक्शन बढ़ाता है
जिन लोगो को दिमागी काम ज्यादा रहता हो या वर्क लोड अधीक हो तो इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए
हमदर्द सिंकारा का डोज़-
15 से 30 ML तक दिन में दो बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए. बच्चे बड़े सभी हर उम्र के लोग यूज़ कर सकते हैं. पूरी तरह से सुरक्षित टॉनिक है, किसी भी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है, मैं खुद इसका इस्तेमाल करता रहता हूँ. यह एक पोपुलर टॉनिक है जो लगभग हर दवा दुकान में मिल जाती है.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें