भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

13 मार्च 2017

नाईट फॉल या स्वप्नदोष की यूनानी दवा | Yunani Medicine for Nocturnal Emission/Night Fall


जिर्यान या स्वप्नदोष की यूनानी दवा क़ुर्स जिर्यान खास, माजून जिर्यान ख़ास और हब्बे जिर्यान की जानकारी आपके सामने प्रस्तुत है

स्वप्नदोष को उर्दू में जिर्यान कहते हैं और यूनानी चिकित्सा पद्धति में इसकी कई सारी दवाएँ हैं

सबसे पहले जानते हैं हब्बे जिर्यान ख़ास के बारे में - 

हब्बे जिर्यान ख़ास यूनानी दवा कंपनी देहलवी की दवा है जो खासकर स्वप्नदोष के लिए बनायी गयी है -

अगर इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें बहरोज़ा तेल, चन्दन तेल, केसर, अकरकरा, वंग भस्म, ब्राह्मी, हर्रे, बहेड़ा और आंवला का मिश्रण होता है

यह टेबलेट या गोली के रूप में  होती है, इसका डोज़ 2-2 गोली सुबह शाम दूध के साथ है

क़ुर्स जिर्यान-

क़ुर्स जिर्यान हमदर्द की दवा है जो कि गोली के रूप में होती है. स्वप्नदोष के लिए इसे माजून जिर्यान या माजून अरद खुरमा के साथ लेना चाहिए

क़ुर्स जिर्यान में अजवाइन खुरासानी, अकासिया, इन्द्रजौ शीरीं, बिजबंद स्याह, तुख्म हुलहुल, तालमखाना, सपिस्तान, गोखुरू खुर्द, गोंद सफ़ेद, सिंघाड़ा खुश्क, बर्ग लूफा और कुश्ता सुर्ब मिला होता है

इसका डोज़ 6 गोली सुबह ख़ाली पेट या शाम को दूध के साथ लेना चाहिए. छोटी-छोटी गोलियां होती हैं इसलिए 6 गोली लिया जाता है


अब माजून जिर्यान ख़ास की बात करें तो यह माजून या हलवे की तरह होता है ठीक वैसा ही जैसा कि च्यवनप्राश होता है. यह भी स्वप्नदोष के लिए असरदार दवा है

इसे बंसलोचन, सालब मिसरी, तुदरी सुर्ख, ताज क़लमी, सिंघाड़ा ख़ुश्क, मगज़ पुम्बदाना, मस्तंगी रूमी, वर्क नुकरा, कुश्ता क़लई, घी और किमाम शक्कर से बनाया जाता है

माजून जिर्यान ख़ास का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका- 

1 चम्मच या 10 ग्राम तक सुबह ख़ाली पेट नाश्ता के पहले एक ग्लास दूध के साथ लेना चाहिए


यहाँ बताई गयी दवाओ के गुण की बात करें तो यह ब्लैडर और किडनी को ताक़त देती हैं, सीमेन को गाढ़ा करती हैं और स्वप्नदोष और धात गिरने की प्रॉब्लम को दूर करती हैं

अगर किसी कोई भी नाईट फॉल या स्वप्नदोष की प्रॉब्लम हो तो इन दवाओं के इस्तेमाल से बीमारी को दूर किया जा सकता है. घर बैठे ऑनलाइन खरीदें निचे दिए लिंक से -






loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin