यह एक यूनानी दवा है जिसके इस्तेमाल से स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, वीर्य का पतलापन, मर्दाना कमज़ोरी, नपुंसकता जैसे हर तरह के पुरुष रोग दूर होते हैं
यह क़ुर्स यानि गोली के रूप में होती है, भस्म को यूनानी में कुश्ता कहा जाता है, क़लई को अंग्रेज़ी में टिन कहते हैं जबकि आयुर्वेद में इसे 'वंग' के नाम से जाना जाता है
क़ुर्स कुश्ता क़लई यानी वंग भस्म की बनाई गयी गोलियां या टेबलेट होती है, क़ुर्स कुश्ता क़लई या दूसरी यूनानी दवाओं को इस्तेमाल ज़्यादातर हकीम लोग करते हैं जबकि आयुर्वेद वाले भी कुछ यूनानी दवाओ का इस्तेमाल करते हैं
क़ुर्स कुश्ता क़लई में कोई और ज़्यादा चीज़ें नहीं होती हैं, कुश्ता क़लई को स्टार्च के साथ मिक्स कर गोलियां बनाई जाती हैं
क़ुर्स कुश्ता क़लई के फ़ायदे-
यह पुरुषों के लिए टॉनिक की तरह भी काम करती है, नर्वस सिस्टम को शांति देती है, अंडकोष और इसके मसल्स को मज़बूत बनाती है
यौनेक्षा की वृद्धि करती है, वीर्य को गाढ़ा करती है, वीर्य की मात्रा बढ़ाती है, स्पर्म क्वालिटी और मोटिलिटी को सुधारती है, जिस से पुरुषों के बाँझपन या इनफर्टिलिटी में फ़ायदा होता है
शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, स्वप्नदोष, सिफलिस, नपुंसकता जैसे रोगों को दूर करती है
क़ुर्स कुश्ता क़लई का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका-
1 गोली दिन में 2 बार गुनगुने दूध के साथ खाना खाने के बाद लेना चाहिए. अगर इसके साथ में माजून अरद खुरमा या माजून जिर्यान खास लिया जाये तो जल्दी फ़ायदा मिलता है.
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें