यह एक ऐसी दवा है जो न सिर्फ स्पर्म काउंट को बढ़ाकर इनफर्टिलिटी को दूर करती है बल्कि शीघ्रपतन, Impotency और इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसे पुरुषो रोगों को भी दूर करती है, और महिलाओं के PCOS जैसी प्रॉब्लम के लिए भी प्रयोग की जाती है
पुष्पधन्वा रस भैषज्यरत्नावली में बताया गया योग है जो कई सारी जड़ी-बूटी और भस्मो के मिश्रण से बनाया जाता है
तो आईये सबसे पहले जान लेते हैं इसका कम्पोजीशन-
इसमें शुद्ध पारद, नाग भस्म, वंग भस्म, लौह भस्म, अभ्रक भस्म जैसी दवाओं में धतुरा, विजया, शाल्मली, नागबेल और मुलेठी की भावना देकर बनाया जाता है
कई सारे पावरफुल भस्मों और जड़ी-बूटियों के रस की भावना से यह दवा शक्तिशाली बन जाती है
पुष्पधन्वा रस के फ़ायदे-
त्रिदोष दूर करने वाली, एंटी एजिंग और कायाकल्प करने वाले गुणों से भरपूर है
Premature Ejaculation, Impotency और Erectile Dysfunction में लाभकारी है
Sperm को हेल्दी बनाती है और स्पर्म काउंट बढ़ाती है, जिस से पुरुषों की इनफर्टिलिटी की समस्या दूर होती है
नींद नहीं आना, यादाश्त की कमी, कमजोरी, खून की कमी को दूर करती है
महिलाओं की इनफर्टिलिटी और Poly Cystic Ovarian Syndrome या PCOS में इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है
पुष्पधन्वा रस का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका-
1 से 2 गोली या 125 से 250mg तक शहद या मलाई या घी के साथ, या फिर आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेना चाहिए
बैद्यनाथ, उंझा और व्यास जैसी आयुर्वेदिक कंपनियों का यह आयुर्वेदिक मेडिकल में मिला जाता है, इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है, हर कंपनी की क़ीमत अलग-अलग होती है.
उत्तम क्वालिटी का पुष्पधन्वा रस हमारे स्टोर पर ऑनलाइन अवेलेबल है. ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें