भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

26 मार्च 2017

पतंजलि तुलसी पंचाग जूस के फ़ायदे | Patanjali Tulsi Panchang Juice Benefits & Review - Lakhaipurtv


जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसका मेन इनग्रीडेंट तुलसी है. तुलसी का इम्पोर्टेंस आप जानते ही हैं, तुलसी जो है सर्दी-खांसी, कफ़, बुखार जैसे कई तरह के रोगों को दूर करने वाले गुणों से भरपूर होती है

पतंजलि तुलसी पंचांग सर्दी और कफ़ रोगों के अलावा बुखार, अस्थमा, फेफड़ों की समस्या, चिंता-तनाव और हार्ट के लिए असरदार है

तुलसी पंचांग के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें 99.7 % तुलसी का रस होता है, तुलसी के पुरे पौधे या पंचांग का रस होता है पंचांग का मतलब पांचो अंग जिसमे पत्ते, फुल, बीज, तना और जड़ सभी आ जाते हैं 

पतंजलि तुलसी पंचांग स्वरस के फ़ायदे - 

यह इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने वाली और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है तुलसी पंचांग में प्रोटीन, विटामिन E, नियासिन और Riboflavin पाए जाते हैं, इसके इस्तेमाल से आप वायरल इन्फेक्शन और मौसमी सर्दी-खाँसी और जुकाम से बच सकते हैं 

कफ़, कोल्ड या सर्दी जुकाम के लिए तुलसी एक जानी-मानी औषधि है, इसके लिए अक्सर लोग तुलसी के ताज़े पत्ते का इस्तेमाल करते हैं, जहाँ तुलसी नहीं मिल पाती है उनके लिए तुलसी पंचांग जूस अच्छा आप्शन है 

फ्लू, बुखार, सोर थ्रोट या गले की ख़राश, मुँह का इन्फेक्शन, मुँह से बदबू आने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए 

इसके इस्तेमाल से बदन दर्द, मसल्स का दर्द, सर दर्द, पेट दर्द जैसी प्रॉब्लम में भी आराम मिलता है 

यह कब्ज़ को दूर करती है और फेफड़ों को मजबूत बनाती है, अस्थमा के रोगियों के लिए फायदेमंद है 



तुलसी पंचांग जूस का डोज़-

5 से 10 ML तक दिन में 2-3 बार गुनगुना पानी मिलाकर भोजन के बाद लेना चाहिए 

इसे पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं, 500 ML के बोतल की क़ीमत 90 रुपया है. निचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन खरीद सकते हैं-


हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin