भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

12 मार्च 2017

Patanjali Saundrya Swarn Kanti Fairness Cream Review in Hindi | पतंजलि सौन्दर्य स्वर्ण कांति क्रीम


स्वर्ण कान्ति सौंदर्य क्रीम जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है इसमें सोना या गोल्ड मिलाया गया है

चेहरे की सुन्दरता बढ़ाने और रंग निखारने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है

स्वर्ण कान्ति सौंदर्य क्रीम के फ़ायदे, इसका कम्पोजीशन, इसका नुकसान और क्या यह वाक़ई में असरदार है? आईये इन सब पर चर्चा करते हैं -

स्वर्ण कान्ति सौंदर्य क्रीम में प्योर गोल्ड मिलाया गया है इसमें  कोई शक नहीं है, गोल्ड खाने की दवाओं के साथ-साथ सौन्दर्य बढ़ाने के लिए त्वचा पर लगाने के काम भी आता है
इसीलिए इस क्रीम में दूसरी जड़ी-बूटियों के साथ सोना भी मिलाया गया है, तो आईये सबसे पहले एक नज़र डाल लेते हैं इसके कम्पोजीशन पर-


इसमें घृतकुमारी, गेहूं का तेल, जोजोबा आयल, चिरौंजी तेल, हल्दी का तेल, केला, रेवंद चीनी, मुलेठी, मंजीठ में क्रीम बेस पर शुद्ध सोना भी मिलाया गया है, इसके अलावा कई तरह के विटामिन और मिनरल का भी मिश्रण है

अगर इसके इनग्रीडेंट के गुणों की बात करें तो घृतकुमारी या एलो वेरा स्किन के लिए जानी मानी औषधि है

गेहूं का तेल स्किन को मुलायम बनाता है, जोजोबा आयल जाना-माना ब्यूटी आयल है, चिरोंजी और हल्दी त्वचा में निखार लाने और एंटी सेप्टिक गुणों के लिए जानी जाती है
रेवंद चीनी, मुलेठी और मंजीठ नेचुरल ब्लड Purifier और स्किन को टोन देती है

इन सब के साथ सोना या गोल्ड का मिश्रण इसे पावरफुल बना देता है, सोना स्किन की झुर्रीओं को दूर कर, त्वचा को जवान बनाने में मदद करता है


आईये अब जानते हैं स्वर्ण कान्ति सौंदर्य क्रीम के फ़ायदे-

त्वचा के दाग धब्बे और कालापन को दूर कर त्वचा में निखार लाती है और सौन्दर्य बढ़ाती है

स्किन ड्राई हो या ऑयली, हर तरह के स्किन में यह सूट करती है

गोरा दिखने की चाह रखने वालों को इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए

स्किन को पोषण देती है, मॉइस्चराइजिंग और ग्लोइंग गुणों से भरपूर है, स्किन को नर्म और मुलायम बनाती है

चेहरे की सफ़ाई के बाद पुरे चेहरे पर दिन में 2 बार लगाया जा सकता है

399 रुपया में 15 ग्राम की इस क्रीम को अगर रोज़ दो बार यूज़ करेंगे तो 4-5 दिन में ही फिनिश हो जाएगी, सोना मिला होने के कारन यह क्रीम महँगी है. इसे घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें, निचे दिए लिंक से -






अगर आप सिर्फ इस क्रीम के भरोसे चेहरे में निखार लाना चाहेंगे तो निराशा हो सकती है

त्वचा में निखार लाने के लिए इंटरनल यूज़ की दवा या खून साफ़ करने वाली दवा का भी इस्तेमाल करना चाहिए तब ही सही लाभ मिलता है

चेहरे पर किल-मुहांसे या प्रॉब्लम अधीक हो तो हमदर्द की साफी, मंजिष्ठारिष्ट, कैशोर गुग्गुल जैसी खून साफ़ करने वाली दवाएं भी इस्तेमाल करनी चाहिए




हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin