भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

04 मार्च 2017

ओजस कैप्सूल शरीर में ओज और स्टैमिना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा | Ojas Capsule Benefits & Review


ओजस कैप्सूल शरीर को एनर्जी देने और पुरुष रोगों को दूर करने वाली आयुर्वेदिक दवा है. यह शरीर को नवयौवन देता है और एनर्जी को रिस्टोर करता है

आईये सबसे पहले जानते हैं ओजस कैप्सूल का कम्पोजीशन- 

ओजस कैप्सूल ताक़त और स्टैमिना बढ़ाने वाली जानी-मानी जड़ी-बूटियों और खनिज के मिश्रण से बना है 

इसमें गोक्षुर, तालमखाना, शतावर, कौंच बीज, सफ़ेद मुस्ली, नागबला, अश्वगंधा, शुद्ध शिलाजीत, मकरध्वज और अभ्रक भस्म का मिश्रण होता है 

इसमें मिलाया जाने वाला कौंच बीज, सफ़ेद मुस्ली, अश्वगंधा, शिलाजीत और मकरध्वज इत्यादि किसी परिचय का मुहताज नहीं है, इन सभी के गुण आप जानते ही हैं 

ओजस कैप्सूल के फ़ायदे- 

शारीरिक शक्ति और स्टैमिना को बढ़ाता है, थकान को दूर करता है 

यौन कमजोरी, यौनेक्षा की कमी, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, Premature Ejaculation जैसे पुरुष रोगों को दूर करता है 

तनाव, स्ट्रेस को दूर करता है, शरीर में ऑक्सीजन की सर्कुलेशन को बढ़ाता है 
एंटी एजिंग और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है 

मानसिक एकाग्रता को बढ़ाता है, यादाश्त बढ़ाने में मदद करता है 



ओजस कैप्सूल का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका- 

रोज़ 1 कैप्सूल नाश्ते के बाद दूध के साथ लेना चाहिए 

ओजस कैप्सूल को लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है 

हेल्थ सपलमेंट या डेली टॉनिक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 





loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin