आज मैं बता रहा हूँ दिमाग के लिए बहुत ही पोपुलर यूनानी दवा खमीरा गावज़बाँ अम्बरी जवाहरवाला के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में
यह दीमाग और दिल के लिए एक बेहतरीन टॉनिक है, दीमाग को ताक़त देती है और दीमाग को मज़बूत बनाती है
ख़मीरा गावज़बाँ अम्बरी जवाहरवाला के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें अम्बर, वर्क नुकरा, मरवारीद महलुल, याकूत महलुल, ज़हरमोहरा महलुल, आबेरेशम, बहमन सफ़ेद, गुले गावज़बान, किश्निज़ ख़ुश्क, सन्दल सफ़ेद, तुख्म बलंगो, तुख्म रेयहान, बर्ग गावज़बान और कंद सफ़ेद मिलाकर बनाया जाता है. यह ख़मीर या एक तरह का हलवा की तरह का होता है
ख़मीरा गावज़बाँ अम्बरी जवाहरवाला के फ़ायदे-
यह दीमाग और हार्ट के लिए बेहतरीन टॉनिक है, इसके इस्तेमाल से दीमाग मज़बूत होता है, यादाश्त या मेमोरी पॉवर बढ़ती है
चिंता, तनाव, डिप्रेशन और मानसिक तनाव को दूर कर मानसिक शान्ति या दिमागी सुकून देता है
नींद की कमी को दूर करता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है, बहुत ज़्यादा दिमागी मेहनत करने वालों के लिए बेहतरीन दवा है
इसके लगातार इस्तेमाल से हार्ट बीट नार्मल होती है और आँखों की रौशनी को भी तेज़ करता है, कुल मिलाकर देखा जाये तो यह न सिर्फ़ दीमाग के लिए बल्कि पुरे बॉडी के लिए अच्छी दवा है जो हेल्थ को इम्प्रूव करती है
ख़मीरा गावज़बाँ अम्बरी जवाहरवाला का डोज़-
5 से 10 ग्राम सुबह ख़ाली पेट या दिन में 2 बार भी लिया जा सकता है. पूरी तरह से सेफ दवा है किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है, ज्यादा डोज़ लेने पर ज़्यादा नींद आ सकती है
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें