कई लोगों ने जानना चाहा था ल्यूकोरिया की होम्योपैथिक दवा के बारे में, इसलिए मैं बता रहा हूँ महिलाओं की बीमारी धात गिरना, ल्यूकोरिया या सफ़ेद पानी की होम्योपैथिक मेडिसिन बायो कॉम्बिनेशन 13 के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में
यह एक होमियो बायोकेमीक दवा है जो बायोकेमीक साल्ट के मिश्रण से बनी होती है, पूरी तरह से सुरक्षित दवा है जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के हर तरह के ल्यूकोरिया को जड़ से ठीक कर देने की क्षमता रखती है
बायो कॉम्बिनेशन 13 के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें चार तरह के बायोकेमीक साल्ट होते हैं - Kali Phos, Natrum Mur, Kali sulf और Calcaria Phos
इसकी सफ़ेद रंग की, छोटी-छोटी टेबलेट होती है जो स्वाद में मीठी होती है
बायो कॉम्बिनेशन 13 के फ़ायदे की बात करें तो यह हर तरह ल्यूकोरिया या वैजीनल डिस्चार्ज के लिए फ़ायदेमंद दवा है
इसे भी देखें- ल्यूकोरिया की आयुर्वेदिक दवाएं
नया पुराना कैसा भी ल्यूकोरिया हो इस से ठीक हो जाता है, कम उम्र वाली महिला से लेकर जयादा उम्र वाली महिला सभी के लिए असरदार है
बायो कॉम्बिनेशन 13 का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका-
4 टेबलेट हर 3 घंटे पर, या दिन में चार बार गुनगुने पानी से
लॉन्ग टाइम तक यूज़ करने पर ही सही फ़ायदा मिलता है, प्रेगनेंसी में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें