भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

07 मार्च 2017

Hamdard Safoof Mohazzil for Obesity | हमदर्द सफूफ़ मुहज्ज़िल वज़न कम करने की यूनानी दवा


सफूफ़ का मतलब चूर्ण होता है और यह दवा चूर्ण या पाउडर के रूप में होती है, सफूफ़ मुहज्ज़िल शरीर से चर्बी कम कर मोटापा दूर करने की यूनानी दवा है जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के काम करती है

आईये सबसे पहले जान लेते हैं कि इसे किन चीज़ों से बनाया जाता है, इसके कम्पोजीशन पर एक नज़र डालते हैं - 

इसके 100 ग्राम के पैक में तुख्म बादयान, नान ख्वाह, जीरा स्याह और सुदाह प्रत्येक 20-20 ग्राम, लाख मगसूल 10 ग्राम, मर्ज़ांन जोश और बुरा अरमानी 5-5 ग्राम होते हैं 

सफूफ़ मुहज्ज़िल के फ़ायदे - 

शरीर से एक्स्ट्रा फैट को कम करने की यह बेस्ट दवाओं में से एक है, इसके इस्तेमाल से नैचुरली वज़न कम होता है 

सफूफ़ मुहज्ज़िल एंटी ओबेसिटी गुणों से भरपूर दवा है, जो शरीर में बिना किसी नुकसान के काम करती है 

इसके इस्तेमाल से लीवर का फंक्शन ठीक होता है और  Digestion इम्प्रूव होता है 



सफूफ़ मुहज्ज़िल पेट की गैस और कब्ज़ को भी दूर करता है 

कोलेस्ट्रॉल और थायराइड में भी इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है 

कुल मिलाकर देखा जाये तो यह एक बेहतरीन यूनानी दवा है जिसे आसानी से इस्तेमाल कर फ़ायदा लिया जा सकता है 



सफूफ़ मुहज्ज़िल का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका- 

5 ग्राम इसके चूर्ण को दिन में 2 बार सुबह-शाम 1 कप 'अर्क जीरा' के साथ लेना चाहिए 
ख़ाली पेट लेना ठीक रहता है


हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin