सफूफ़ का मतलब चूर्ण होता है और यह दवा चूर्ण या पाउडर के रूप में होती है, सफूफ़ मुहज्ज़िल शरीर से चर्बी कम कर मोटापा दूर करने की यूनानी दवा है जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के काम करती है
आईये सबसे पहले जान लेते हैं कि इसे किन चीज़ों से बनाया जाता है, इसके कम्पोजीशन पर एक नज़र डालते हैं -
इसके 100 ग्राम के पैक में तुख्म बादयान, नान ख्वाह, जीरा स्याह और सुदाह प्रत्येक 20-20 ग्राम, लाख मगसूल 10 ग्राम, मर्ज़ांन जोश और बुरा अरमानी 5-5 ग्राम होते हैं
सफूफ़ मुहज्ज़िल के फ़ायदे -
शरीर से एक्स्ट्रा फैट को कम करने की यह बेस्ट दवाओं में से एक है, इसके इस्तेमाल से नैचुरली वज़न कम होता है
सफूफ़ मुहज्ज़िल एंटी ओबेसिटी गुणों से भरपूर दवा है, जो शरीर में बिना किसी नुकसान के काम करती है
इसके इस्तेमाल से लीवर का फंक्शन ठीक होता है और Digestion इम्प्रूव होता है
सफूफ़ मुहज्ज़िल पेट की गैस और कब्ज़ को भी दूर करता है
कोलेस्ट्रॉल और थायराइड में भी इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है
कुल मिलाकर देखा जाये तो यह एक बेहतरीन यूनानी दवा है जिसे आसानी से इस्तेमाल कर फ़ायदा लिया जा सकता है
सफूफ़ मुहज्ज़िल का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका-
5 ग्राम इसके चूर्ण को दिन में 2 बार सुबह-शाम 1 कप 'अर्क जीरा' के साथ लेना चाहिए
ख़ाली पेट लेना ठीक रहता है
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें