आज आप जानेंगे Digestion पॉवर बढ़ाने और पेट के रोगों को दूर करने की बेहद असरदार यूनानी दवा जवारिश कमुनि के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में
जवारिश कमुनि के इस्तेमाल से पेट के रोग जैसे गैस, कब्ज़, एसिडिटी, सीने की जलन और बदहज़मी जैसे हर तरह के रोग दूर होते हैं
आईये सबसे पहले एक नज़र डालते हैं इसके नुस्खे या कम्पोजीशन पर, इसमें दालचीनी, बुरा सुर्ख, फिल्फिल सफ़ेद, फिल्फिल स्याह, सूदब खुश्क, मुरब्बा सोंठ और जीरा किरमानी मुदब्बर मिलाया जाता है
जवारिश कमुनि के फ़ायदे-
इसके इस्तेमाल से Digestive सिस्टम ठीक होता है, पेट और आँतों को ताक़त देता है,पेट की बीमारियाँ दूर होती हैं
सीने की जलन, मितली जैसा लगना, उल्टी और गैस को दूर करता है, डायरिया में भी फ़ायदेमंद है
जवारिश कमुनि कब्ज़ को दूर करती है और पेट साफ़ करने में मदद करती है
पेट में गैस बनना, पेट का दर्द और पेट फूलने में भी फ़ायदेमंद है
जवारिश कमुनि का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका-
5 से 10 ग्राम तक दिन में 2 बार खाना खाने के बाद पानी से लेना चाहिए, पूरी तरह से सुरक्षित हर्बल यूनानी दवा है, किसी तरह का नुकसान नहीं होता है.यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ऑनलाइन ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करें.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें