भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

27 मार्च 2017

Hamdard Dynamol Cream Review in Hindi | हमदर्द डायनामोल क्रीम लिंग का ढीलापन दूर करे


डायनामोल क्रीम पुरुषों की प्रॉब्लम की यूनानी दवा है इसके इस्तेमाल से मेल ऑर्गन का ढीलापन, कमज़ोरी, तनाव की कमी और इरेक्शन की प्रॉब्लम में फ़ायदा होता है

मास्टरबेसन या हस्तमैथुन से के कारन बेजान हुवे मेल ऑर्गन को शक्तिशाली बनाने के लिए यह एक असरदार दवा है

डायनामोल क्रीम असरदार जड़ी-बूटियों के मिश्रण बनायी गयी है, अगर इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें बीर बहूटी तेल, अकरकरा, जावित्री, जायफल, मालकांगनी, नागकेशर मुश्कदाना, मगज़ जमालगोटा, इस्पंद,कबाब-ए-खन्दन, तुख्म प्याज़, करनफ़ल, रोग़न ख़ुसिया-ए-बुज़, अम्बर, रोग़न बैज़ा-ए-मुर्ग और रोग़न कनेर के मिश्रण से बनाया गया है 

हमदर्द डायनामोल क्रीम के फ़ायदे- 

डायनामोल क्रीम के फ़ायदे की बात करें तो यह मेल ऑर्गन के हर तरह की कमज़ोरी को दूर कर स्ट्रोंग बनाने की एक अच्छी क्रीम है 

हस्तमैथुन या मुस्तजानी की वजह से बेजान हुवे मेल ऑर्गन को दुबारा नार्मल बनाने में मदद करती है 

मेल ऑर्गन के टिश्यू और मसल्स को ताक़त देती है और स्ट्रोंग बनाती है, ढीलापन, टेढ़ापन और नसों की कमज़ोरी दूर कर साइज़ को इम्प्रूव करने में मदद करती है 

यौनेक्षा की कमी, इरेक्शन की प्रॉब्लम और जल्द डिस्चार्ज होना या शीघ्रपतन में भी इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है 



डायनामोल क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका-

प्रयाप्त मात्रा में क्रीम लेकर तब तक मालिश करें जब की क्रीम सुख न जाये, अगले हिस्से को छोड़ कर मालिश करें. रोज़ एक से दो बार तक इसकी मालिश कर सकते हैं 

पूरी तरह से सुरक्षित क्रीम है, किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. इसका इस्तेमाल करते हुवे मास्टरबेसन नहीं करना चाहिए 


loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin