कौंच बीज के फ़ायदे, इसका शोधन और इस्तेमाल के बारे में इस पेज में मैं पहले ही बता चूका हूँ पर कई लोगों के लिए कौंच बीज लाकर इसे शोधित कर चूर्ण बनाना आसान काम नहीं है
पतंजलि का शुद्ध कौंच बीज चूर्ण पतंजलि स्टोर में मिल जाता है जिसे लेकर आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
कौंच बीज का सबसे ज़्यादा प्रयोग पुरुष रोगों में किया जाता है, सेक्सुअल प्रॉब्लम, प्रजनन तंत्र या Reproductive system की प्रॉब्लम दूर कर हेल्थ इम्प्रूव करता है
महिलाओं के Reproductive system के लिए भी यह असरदार है, Infertility, पीरियड्स की प्रॉब्लम और हार्मोनल Imbalance में फायदेमंद है
पुरुषों की समस्या जैसे शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, धात गिरना, स्वप्नदोष, यौनेक्षा की कमी इत्यादि में असरदार है
कौंच बीज चूर्ण के इस्तेमाल से स्वास्थ सुधरता है और इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाकर बीमारियों से बचाता है
इसके इस्तेमाल से हाथ पैर का कांपना, जोड़ों और मांशपेशियों का दर्द, हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, दिमाग की कमज़ोरी इत्यादि में फायदा होता है
कुल मिलाकर देखा जाये तो कौंच बीज चूर्ण के इस्तेमाल से न सिर्फ़ पुरुषों की सेक्सुअल प्रॉब्लम दूर होती है बल्कि शरीर से कई दुसरे रोगों को दूर कर शरीर को स्वस्थ बनाता है
कौंच बीज चूर्ण की मात्रा और सेवन विधि-
2 से 5 ग्राम तक दिन में दो बार खाना खाने के बाद दूध या पानी से लेना चाहिए
यह पूरी तरह से सुरक्षित दवा है, किसी तरह को साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है
इसे पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है. घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें, निचे दिए लिंक से-
2 से 5 ग्राम तक दिन में दो बार खाना खाने के बाद दूध या पानी से लेना चाहिए
यह पूरी तरह से सुरक्षित दवा है, किसी तरह को साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है
इसे पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है. घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें, निचे दिए लिंक से-
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें