भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

20 फ़रवरी 2017

पतंजलि दृष्टि आई ड्राप आँखों की आयुर्वेदिक दवा | Patanjali Drishti Eye Drops Benefits & Review


जी हाँ दोस्तों, आँखों की प्रॉब्लम के लिए यह एक असरदार आयुर्वेदिक दवा है इसके इस्तेमाल से आँखों की सारी प्रॉब्लम दूर होती हैं

दृष्टि आई ड्राप आँखों का लाल होना, Conjunctivitis जैसे छोटी प्रॉब्लम से लेकर मोतियाबिंद जैसी बड़ी प्रॉब्लम में भी असरदार है

आईये सबसे पहले जानते हैं इसका कम्पोजीशन- 

इसे प्याज़ का रस, अदरक का रस, निम्बू का रस और शहद के मिश्रण से बनाया गया है
इसमें मिलायी गयी चीज़ों के गुणों की बात करें तो प्याज़ का रस आँखों की नेचुरल तरीके से सफ़ाई करने, आँखों का Dryness और ग्लूकोमा में फ़ायदा करता है 

अदरक का रस का वही गुण है जो अदरक का होता है जैसे एंटी Inflammatory, एंटी बायोटिक, आँखों की सफ़ाई करने वाला और नज़र को तेज़ करने वाला है 

निम्बू का रस आँखों को प्रयाप्त पोषण देता है और आखों की बीमारीओं से बचाता है 

शहद के अनगिनत फ़ायदे हैं, शहद आँखों के लिए बेस्ट टॉनिक है. नज़र को तेज़ करने और आँखों को पोषण देने में इसका कोई जवाब नहीं. आँखों में सलाई से सिर्फ़ शहद लगाकर आप कई सारी प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं 



दृष्टि आई ड्राप के फ़ायदे - 

यह आँखों के इन्फेक्शन में फायदेमंद है, आँखों का लाल होना, सुजन होना, आँख में दर्द होना जैसी प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल करना चाहिए 

कंप्यूटर के सामने ज़्यादा टाइम तक काम करने या स्मार्ट फ़ोन में लगे रहने से आपके आँखों में कोई प्रॉब्लम हो तो इसका इसका इस्तेमाल कर सकते हैं 

यह आँखों की रौशनी और नज़र को तेज़ करता है, कमज़ोर नज़र वाले बच्चे भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं 

आँखों के ऑपरेशन के बाद भी होने वाले दर्द में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है 

आँखों की रौशनी तेज़ करने का एक घरेलु नुस्खा 'चश्मा उतार लोशन' हमारी वेबसाइट  पर देख सकते हैं 
अब जानते हैं की दृष्टि आई ड्राप को इस्तेमाल करने का तरीका - 

2 बून्द दिन में 2 बार आँखों में डालना चाहिए 

इसे आँखों में डालने से कुछ देर के लिए तेज़ जलन होती है, इस से घबराना नहीं चाहिए. बच्चों में इस्तेमाल करने के लिए इसमें गुलाब जल मिलाकर यूज़ करें. ऑनलाइन ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करें  

इसके पैक को खोलने के एक महिना के अन्दर ही यूज़ करें, इसके 15 ML की क़ीमत 25 रुपया है. 


हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin