भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

27 फ़रवरी 2017

मन्मथ रस शीघ्रपतन और इरेक्टाइल डिसफंक्शन की आयुर्वेदिक दवा | Manmath Ras for Erectile Dysfunction and Premature Ejaculation


मन्मथ रस एक शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवा जो ख़ासकर पुरुषों के यौन रोगों को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है 

यह एक रसायन औषधि है जो शुद्ध पारा, शुद्ध गंधक, भस्मों और जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनायी जाती है 

रसायन औषधि को आयुर्वेद में शार्ट में 'रस' कहते हैं और मन्मथ प्रेम के देवता 'कामदेव' का एक नाम है, इस औषधि को उन्ही का एक नाम दिया गया है 'मन्मथ रस'

इसके गुण की बात करें तो यह शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाला,बाजिकारक, स्तम्भन शक्ति बढ़ाने वाला, नसों की कमजोरी दूर करने वाला और यौनेक्षा बढ़ाने वाला है 

एक नज़र डाल लेते हैं इसके कम्पोजीशन पर- 

इसे  शुद्ध पारा, शुद्ध गंधक, अभ्रक भस्म, लौह भस्म, वंग भस्म, ताम्र भस्म, कपूर के अलावा कौंच बीज, तालमखाना, विधारा, शतावर, विदारीकन्द, अतिस, जावित्री, जायफल, बला मूल, जीरा, लौंग, अजवाइन, शुद्ध भांग बीज और सफेद राल के मिश्रण से बनाया जाता है, यह गोली या टेबलेट के रूप में होता है 

इतनी सारी जड़ी-बूटी, भस्मों और शुद्ध पारा और गंधक के मिश्रण से यह दवा पावरफुल रसायन बन जाती है 



आईये अब जानते हैं मन्मथ रस के फ़ायदे- 

इसके इस्तेमाल से शारीरिक बल और यौन शक्ति बढ़ती है, शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, Impotency, वीर्य वाहिनी नाड़ीयों की कमज़ोरी, वीर्य का पानी की तरह पतला होना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है 

मन्मथ रस के इस्तेमाल से पुरुष प्रजनन अंगो को ताक़त मिलती है और कामेक्षा को बढ़ाता है 

वीर्य को गाढ़ा करता है, स्पर्म क्वालिटी और क्वांटिटी को सुधारता है, लिंग का ढीलापन और छाले को दूर करता है 

शरीर की खून की कमी को दूर करता है, शरीर को प्रयाप्त पोषण देकर हेल्थ इम्प्रूव करता है 



मन्मथ रस की मात्रा और सेवन विधि- 

1 गोली दिन में 2 बार भोजन के बाद औटाये हुवे गाढे दूध के साथ लेना चाहिए
इसे डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए 

डाबर, बैद्यनाथ जैसी कंपनियों का आयुर्वेदिक मेडिकल में मिल जाता है, इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है. मन्मथ रस ऑनलाइन ख़रीदें




loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin