आज मैं बताऊंगा शराब छुड़ाने के कुछ आसान से घरेलु प्रयोग के बारे में
जी हाँ दोस्तों, कई लोगों ने रिक्वेस्ट किया था कि इसके बारे में मैं कुछ बताऊँ
तम्बाकू, गुटखा से छूटकारा पाने का घरेलु उपाय मैं पहले ही बता चूका हूँ जिस से अनेकों लोगों को फायदा हुआ है
शराब छोड़ने के लिए कुछ लोग इच्छुक होते हैं लेकिन वो मानते हैं कि उनकी कमज़ोर इच्छाशक्ति के चलते वे शराब नहीं छोड़ पा रहे हैं तो ऐसी कंडीशन में उनको यहाँ बताये गए घरेलु प्रयोग का इस्तेमाल करना चाहिए
प्रयोग नंबर - 1
इसके लिए आपको चाहिए होगी शिमला मिर्च, हरी वाली शिमला मिर्च(Capsicum) लेकर जूसर में डालकर इसका जूस निकाल लेना है
और आधा कप इस जूस को रोज़ दो बार नाश्ता और खाने के बाद पीना है
इस जूस का इस्तेमाल लगातार कुछ दिनों तक करने से शराब की तलब कमने लगती है और कुछ दिनों में आप खुद शराब पिने से इनकार कर देंगे चाहे कोई कितना भी फ़ोर्स क्यों न करे
यह पूरी तरह से सुरक्षित नुस्खा है, किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है
प्रयोग नंबर - 2
शुद्ध गंधक का तेज़ाब या सल्फ्यूरिक एसिड के इस्तेमाल से भी शराब छोड़ने में मदद मिलती है
इसे इस्तेमाल कैसे करना है?
जब भी आप शराब पीते हों तो शराब में 1-2 ड्राप सल्फ्यूरिक एसिड मिलाकर पियें.
ऐसा करने से कुछ ही दिनों में शराब पिने की इच्छा कम होने लगती है और शराब से अरुचि हो जाती है और आप शराब पीना छोड़ देते हैं
ध्यान रहे सल्फ्यूरिक एसिड के साइड इफ़ेक्ट भी है, इसे कम मात्रा में इस्तेमाल करें और इसका प्रयोग करते हुवे पौष्टिक भोजन लेना चाहिए
प्रयोग नंबर - 3
तीसरा नुस्खा थोड़ा अलग है जो मैं यहाँ नहीं बताऊंगा, मेरे ख्याल से बताया गया दो फ़ार्मूला ही काफी है शराब छोड़ने के लिए, रेयर केस अगर इनसे फ़ायदा न हो तो प्रयोग नंबर- 3 के लिए मुझे पर्सनली मेसेज कर सकते हैं
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें