हर्बोलैक्स नाम की यह दवा नए और पुराने कब्ज़ को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है
हिमालया हर्बल हेल्थकेयर ने इसे टेबलेट और कैप्सूल के रूप में उपलब्ध कराया है
आईये सबसे पहले एक नज़र डाल लेते हैं इसके कम्पोजीशन पर -
इसे त्रिवृत, हरीतकी, कासनी, कासमर्द, काकमाची, यष्टिमधु, सोंठ और वायविडंग के मिश्रण से बनाया जाता है
हिमालया हर्बोलैक्स के फ़ायदे -
यह पूरी तरह से नेचुरल आयुर्वेदिक दवा है जो पेट को ठीक कर कब्ज़ को दूर करता है
हर्बोलैक्स के इस्तेमाल से आंतों की गतिशीलता बढ़ती है, मल को ढीला कर नेचुरल तरीके से पेट को साफ़ करता है
पाचन शक्ति को ठीक करता है और पेट की गैस को दूर करता है
पुराने से पुराने कब्ज़ में भी इसके इस्तेमाल फ़ायदा होता है
कुल मिलाकर देखा जाये तो हिमालया हर्बोलैक्स टेबलेट और कैप्सूल कब्ज़ को दूर करने की अच्छी और सुरक्षित दवा है
हिमालया हर्बोलैक्स का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका -
1 से 3 टेबलेट तक रोज़ एक बार सोने से पहले खाना खाने के बाद गुनगुने पानी से लेना चाहिए
कैप्सूल या टेबलेट कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं, हल्के कब्ज़ में 1 ही टेबलेट या कैप्सूल लें, प्रॉब्लम ज़्यादा हो तो 2-3 टेबलेट या कैप्सूल तक लिया जा सकता है
हिमालया हर्बोलैक्स किसी भी दवा दुकान से या निचे दिए लिंक से ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है-
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें