हिमालया हर्बल की यह दवा दुबारा नवयौवन देने वाली एक बेहतरीन टॉनिक की तरह काम करती है, इसके इस्तेमाल से आज की भाग-दौड़ भरी लाइफ स्टाइल की वजह से होने वाली मानसिक तनाव, चिंता, थकान और सामान्य कमज़ोरी दूर होती है
आईये अब जानते हैं हिमालया जेरिफ़ोर्ट का कम्पोजीशन -
जेरिफ़ोर्ट टेबलेट और सिरप दोनों रूप में आता है तो सबसे पहले जानते हैं जेरिफ़ोर्ट टेबलेट में क्या-क्या है
इसमें च्यवनप्राश का कंसंट्रेशन होता है और इन चीज़ों का extract जैसे - हिमसरा, कासनी, दारुहल्दी, वासा, काकमाची, अर्जुन, ब्रिन्जासिफ, कासमर्द और झावुक
जबकि इन जड़ी बूटियों का पाउडर मिला होता है जैसे- अश्वगंधा, शतावर, यष्टिमधु, मंडूकपर्णी, हरीतकी, मुसली, उड़क्रियक, कपिकच्चू, जायफल, जावित्री, भृंगराज, वृद्धदारू, केसर, लौंग, इलायची, अजवाइन, हल्दी, ज्योतिष्मती के अलावा शुद्ध शिलाजीत, मकरध्वज, अभ्रक भस्म, यशद भस्म, मंडूर भस्म और लौह भस्म मिला होता है
इतनी सारी जड़ी-बूटियों और भस्मों के मिश्रण से बनी यह दवा कितनी पावरफुल है आप ख़ुद समझ सकते हैं
जेरिफ़ोर्ट सिरप का कम्पोजीशन थोड़ा सा अलग होता है इसमें भी च्यवनप्राश होता है और इसके अलावा शिलाजीत, केसर, हिमसरा, कासनी, दारुहल्दी, वासा, काकमाची, अर्जुन, असगंध, गिलोय, द्राक्षा, पुनर्नवा, खजूर, ब्रिन्जासिफ, कासमर्द, झावुक, शतावर, यष्टिमधु, मंडूकपर्णी, हरीतकी, विडंग, मुंडी, मुसली, उड़क्रियक, कपिकच्चू, जायफल, जावित्री, भृंगराज, वृद्धदारू, लौंग, इलायची, अजवाइन, हल्दी और ज्योतिष्मती मिश्रण होता है
हिमालया जेरिफ़ोर्ट के फ़ायदे-
यह एक बेहतरीन हेल्थ टॉनिक है जिसके इस्तेमाल से आप टेंशनफ्री और एक्टिव रह सकते हैं
तनाव, चिंता और दिमागी थकान को दूर करता है और आपको हमेशा फिट रहने में मदद करता है
वर्क आउट या जीम करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन Supplement हैं, वर्क आउट के बाद होने वाले थकान और स्ट्रेस को कम करता है
जिम जाने वाले लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के काम करता है
एंटी एजिंग और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है, ओवर आल हेल्थ को इम्प्रूव करता है और इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाता है
हिमालया जेरिफ़ोर्ट का डोज़-
जेरिफ़ोर्ट 2 टेबलेट दिन में 2 बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए जबकि सिरप लेना हो तो 2 चम्मच दिन में दो बार ले सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें, निचे दिए लिंक से-
जेरिफ़ोर्ट बिल्कुल सेफ दवा है किस तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है, फ़ूड Supplement के रूप में सालों साल इसका इस्तेमाल किया जा सकता है
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें