आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली हिमालया हर्बल की दवा गैसेक्स पेट के रोगों जैसे, गैस, कब्ज़ और लीवर के लिए एक अच्छी आयुर्वेदिक दवा है
हिमालया गैसेक्स टेबलेट और सिरप के फॉर्म में आता है, तो आईये सबसे पहले एक नज़र डालते हैं इसके कम्पोजीशन पर -
हिमालया गैसेक्स के टेबलेट में प्रतिविषा, कौड़ी भस्म, शंख भस्म, काली मिर्च, विडंग, त्रिफला और सोंठ का मिश्रण होता है
जबकि गैसेक्स के सिरप में जीरा, त्रिकटु, पुदीना, सौंफ, इलायची, अजवाइन, धनिया और हल्दी का मिश्रण होता है
हिमालया गैसेक्स के क्या-क्या फायदे हैं?
इसके इस्तेमाल से पेट की गैस, बदहजमी, पेट में गुड़-गुड़ की आवाज़ होना, खट्टी डकार आना और बदहज़मी सहित पेट की सारी तकलीफें दूर होती हैं
हिमालया गैसेक्स के इस्तेमाल से पेट गैस की वजह से होने वाले पेट दर्द में भी फ़ायदा होता है, पेट की गैस को बाहर निकलता है और गैस बनने से रोकता है
पाचन शक्ति को सुधारता है और गैस और जड़ से दूर करने में मदद करता है
आईये अब जानते हैं हिमालया गैसेक्स का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका -
अगर टेबलेट लेना हो तो 2-2 टेबलेट दिन में दो बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए
गैसेक्स के सिरप को 2 चम्मच दिन में दो बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए
हिमालया गैसेक्स बिल्कुल सुरक्षित दवा है, इसके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है
हिमालया गैसेक्स आयुर्वेदिक मेडिकल से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं, निचे दिए लिंक से-
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें