मेदोहर वटी का शाब्दिक अर्थ क्या है यह पहले जान लीजिये
मेद + हर, मेद का मतलब आयुर्वेद में मोटापा है और हर यानि हरण करने वाला या दूर करने वाला
मेदोहर का मतलब हुवा मोटापा को दूर करने वाला, टेबलेट को आयुर्वेद में वटी कहते हैं, मेदोहर वटी मतलब मोटापा दूर करने वाला टेबलेट
मेदोहर वटी के इस्तेमाल से न सिर्फ़ मोटापा दूर होता है बल्कि, पाचन शक्ति और शरीर के मेटाबोलिज्म को ठीक कर दूसरी अंदरूनी बीमारियों को भी ठीक करता है
आईये अब जान लेते हैं कि मेदोहर वटी में क्या-क्या मिलाया गया है -
इसे त्रिफला, कुटकी, निशोथ, वायविडंग, हरीतकी, गुगुल, शिलाजीत और बबूल गोंद के मिश्रण से बनाया जाता है
मेदोहर वटी के फ़ायदे-
यह शरीर से एक्स्ट्रा चर्बी को कम करती है
पाचन शक्ति को ठीक करती है, लीवर को Healthy बनाती है और मोटापा कम करने में मदद करती है
मेदोहर वटी के इस्तेमाल से शारीरिक हार्मोन संतुलित होता है, थाइरोइड में भी फ़ायदा होता है
कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर को कम कर ब्लड सर्कुलेशन को नार्मल करती है, डायबिटीज से बचाती है
इसे भी देखें- 15 दिनों में मोटापा कम करने का आयुर्वेदिक योग
कुल मिलाकर देखा जाये दिव्य मेदोहर वटी वेट लॉस या वज़न कम करने के लिए एक बेहतरीन दवा है जिसके इस्तेमाल से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है
मेदोहर वटी का डोज़ और सेवन विधि -
2 से 3 गोली तक दिन में 2 से 3 बार तक गर्म पानी से लेना चाहिए
इसे खाना खाने के आधा घंटा पहले या खाना खाने के एक घंटा बाद लेना चाहिए
प्रेगनेंसी के दौरान इसे नहीं लेना चाहिए, पीरियड्स के दौरान लिया जा सकता है अगर पीरियड्स नार्मल हो
दिव्य मेदोहर वटी पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
इसका इस्तेमाल करते हुवे ऑयली, फैटी फ़ूड का इस्तेमाल न करें, सॉफ्ट ड्रिंक, फ़ास्ट फ़ूड और जंक फ़ूड न खाएं. चावल कम से कम खाएं, पानी ख़ूब पियें.
इसका प्रयोग करते हुवे गुनगुना पानी ही पीना चाहिए, खाने में सलाद का इस्तेमाल ज़्यादा करें, मैदे से बनी चीज़ों का प्रयोग न करें
धैर्यपूर्वक खान-पान में परहेज़ करते हुवे इस दवा को खाने से वज़न कम होने लगता है. ऑनलाइन खरीदें यहाँ से - दिव्य मेदोहर वटी
इसे भी जानिए -
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें