भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

19 जनवरी 2017

पतंजलि एलो वेरा जूस के फ़ायदे | Patanjali Aloe Vera Juice Benefits


जैसा कि आप सभी जानते ही हैं एलो वेरा या घृत कुमारी गुणों से भरपूर औषधि है जो अपने गुणों के कारण पूरी दुनिया में इस्तेमाल की जाती है

एलो वेरा के जूस को आसानी से यूज़ करने के लिए पतंजलि ने एलो वेरा जूस उपलब्ध कराया है वो भी सही क़ीमत में

तो आईये जानते हैं कि एलो वेरा जूस के क्या-क्या फ़ायदे हैं - 


एलो वेरा जूस एक बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट है और इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाता  है, इसके इस्तेमाल रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है जिस से आप बीमारियों से बच सकते हैं

शरीर से विषाक्त तत्वों या Toxins को बाहर निकालता है

Digestion या पाचन की हर तरह की प्रॉब्लम को दूर करता है, एसिडिटी, गैस, सीने की जलन इत्यादि को दूर करता है

कब्ज़ को दूर करता है

जोड़ों के दर्द, सुजन और Arthritis में फायदेमंद है

स्किन प्रॉब्लम को ठीक करता है और चेहरे की झुर्रियों  को दूर कर जवान दिखने में मदद करता है, लगातार इस्तेमाल करने से चेहरे की रौनक बढ़ती है

इसके इस्तेमाल से कोलेस्ट्रॉल कम होता है, हार्ट की बीमारियों से बचाता है

डायबिटीज में फायदेमंद है

वज़न कम करने में मदद करता है, शरीर की गर्मी को कम करता है, जिन लोगों को ज़्यादा गर्मी लगती है उन्हें इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए

बाल गिरना या हेयर फॉल को रोकता है और बालों को काला रखने में मदद करता है

महिला रोगों में भी असरदार है और कैंसर जैसी बीमारी से भी बचाता है

कुल मिलाकर देखा जाये तो एलो वेरा जूस के कई फ़ायदे है, इसका इस्तेमाल कर आप कई बीमारियों को दूर कर स्वस्थ रह सकते हैं


पतंजलि एलो वेरा जूस का डोज़- 

15 से 25 मिलीलीटर तक पानी मिलाकर सुबह शाम लेना चाहिए

इसे पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है, एक लीटर की क़ीमत 200 रुपया है. निचे दिए लिंक से घर बैठे ऑनलाइन खरीदें-



तो दोस्तों ये थी आज की जानकारी पतंजलि एलो वेरा जूस के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में




हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin