भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

11 जनवरी 2017

कन्यालोहादी वटी पीरियड्स(माहवारी) प्रॉब्लम की आयुर्वेदिक दवा | Kanyalohadi Vati for Menstrual Problem


आज आप जानेंगे महिलाओं की पीरियड्स की प्रॉब्लम के लिए शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवा कन्यालोहादी वटी के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में

पीरियड्स की प्रॉब्लम के लिए कन्यालोहादी वटी एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है, इसके इस्तेमाल से महिलाओं की कॉमन प्रॉब्लम जैसे पीरियड्स में दर्द होना(Dysmenorrhea), पीरियड नहीं होना(Amenorrhea), बहुत कम पीरियड होना(Oligomenorrhea) और Irregular Period में फ़ायदा होता है

तो आईये सबसे पहले जान लेते हैं इसका कम्पोजीशन - 

इसमें मिलाया जाता है एलुआ या मुसब्बर, शुद्ध कसीस, दालचीनी, इलायची, सोंठ और गुलकन्द इत्यादि


कन्यालोहादी वटी के फ़ायदे - 

इसका इस्तेमाल ख़ासकर महिलाओं की इन चार तरह की प्रॉब्लम में किया जाता है

दर्द वाले पीरियड्स होना

पीरियड नहीं होना

बहुत कम या न के बराबर पीरियड होना और
Irregular period होना

इन सारी प्रॉब्लम में इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है


कन्यालोहादी वटी का डोज़ और सेवन विधि -

पीरियड नहीं होने की प्रॉब्लम के लिए इसे 2 से 3 गोली तक दिन में दो बार तक लेना चाहिए

कम पीरियड होने में 2-2 गोली दिन में दो बार

दर्द वाले पीरियड और Irregular पीरियड में 1 से 2 गोली तक दिन में दो बार

इसे खाना के पहले या बाद में भी लिया जा सकता है, इसे अशोकारिष्ट के साथ लेना चाहिए

या फिर आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से इसका डोज़ फिक्स करना चाहिए

यह बिल्कुल सेफ दवा है बस सही मात्रा में लेना चाहिए, इसी की तरह काम करने वाली एक दूसरी दवा है जिसका नाम है रजः प्रवर्तनी वटी

इसका इस्तेमाल भी इसी तरह की प्रॉब्लम में किया जाता है पर रजः प्रवर्तनी वटी कन्यालोहादी वटी से थोड़ा हार्ड होती है

बैद्यनाथ, डाबर जैसी आयुर्वेदिक कंपनी की यह दवा आयुर्वेदिक मेडिकल में मिल जाती है, इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है निचे दिए लिंक से -


तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी महिलाओं की पीरियड्स की प्रॉब्लम के लिए आयुर्वेदिक दवा कन्यालोहादी वटी के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में



loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin