आज आप जानेंगे महिलाओं की पीरियड्स की प्रॉब्लम के लिए शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवा कन्यालोहादी वटी के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में
पीरियड्स की प्रॉब्लम के लिए कन्यालोहादी वटी एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है, इसके इस्तेमाल से महिलाओं की कॉमन प्रॉब्लम जैसे पीरियड्स में दर्द होना(Dysmenorrhea), पीरियड नहीं होना(Amenorrhea), बहुत कम पीरियड होना(Oligomenorrhea) और Irregular Period में फ़ायदा होता है
तो आईये सबसे पहले जान लेते हैं इसका कम्पोजीशन -
इसमें मिलाया जाता है एलुआ या मुसब्बर, शुद्ध कसीस, दालचीनी, इलायची, सोंठ और गुलकन्द इत्यादि
कन्यालोहादी वटी के फ़ायदे -
इसका इस्तेमाल ख़ासकर महिलाओं की इन चार तरह की प्रॉब्लम में किया जाता है
दर्द वाले पीरियड्स होना
पीरियड नहीं होना
बहुत कम या न के बराबर पीरियड होना और
Irregular period होना
इन सारी प्रॉब्लम में इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है
कन्यालोहादी वटी का डोज़ और सेवन विधि -
पीरियड नहीं होने की प्रॉब्लम के लिए इसे 2 से 3 गोली तक दिन में दो बार तक लेना चाहिए
कम पीरियड होने में 2-2 गोली दिन में दो बार
दर्द वाले पीरियड और Irregular पीरियड में 1 से 2 गोली तक दिन में दो बार
इसे खाना के पहले या बाद में भी लिया जा सकता है, इसे अशोकारिष्ट के साथ लेना चाहिए
या फिर आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से इसका डोज़ फिक्स करना चाहिए
यह बिल्कुल सेफ दवा है बस सही मात्रा में लेना चाहिए, इसी की तरह काम करने वाली एक दूसरी दवा है जिसका नाम है रजः प्रवर्तनी वटी
इसका इस्तेमाल भी इसी तरह की प्रॉब्लम में किया जाता है पर रजः प्रवर्तनी वटी कन्यालोहादी वटी से थोड़ा हार्ड होती है
बैद्यनाथ, डाबर जैसी आयुर्वेदिक कंपनी की यह दवा आयुर्वेदिक मेडिकल में मिल जाती है, इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है निचे दिए लिंक से -
तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी महिलाओं की पीरियड्स की प्रॉब्लम के लिए आयुर्वेदिक दवा कन्यालोहादी वटी के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें