कैशोर गुगुल एक ऐसी शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवा है जो एक रक्त शोधक की तरह काम करती है, इसका इस्तेमाल वात रक्त या गठिया, जोड़ों का दर्द, सुजन, मांसपेशियों का दर्द, चर्म रोग, खून की ख़राबी और यूरिक एसिड को कम करने के लिए किया जाता है
यह एक बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट दवा है जो खून को साफ़ करती है, कब्ज़ को दूर करती है और शरीर की मेटाबोलिज्म को ठीक कर शरीर को स्वस्थ बनाती है
आईये सबसे पहले जान लेते हैं इसके घटक के बारे में -
इसमें मिलाया जाता है शुद्ध गुगुल, त्रिफला, गिलोय, त्रिकटु, विडंग, त्रिवृत, दंतिमुल और घी इत्यादि
कैशोर गुगुल के फ़ायदे -
शरीर में वात-पित्त का संतुलन कर खून को साफ़ करने वाली यह एक बेहतरीन दवा है
त्वचा विकार और हर तरह के चर्म रोगों में असरदार है, किल, मुहांसे, एक्जिमा जैसे रोगों को दूर करती है, फंगल इन्फेक्शन में भी फायदेमंद है
गठिया, Arthritis, जोड़ों की सुजन दर्द, जकड़न इत्यादि वात रक्त के कारण होने वाले हर तरह के प्रॉब्लम को दूर करती है
इसके इस्तेमाल से यूरिक एसिड कमता है जिस से जोड़ों के दर्द और जकड़न में फ़ायदा होता है
गैस और कब्ज़ को दूर कर पाचन शक्ति को ठीक करने में मदद करती है
कुल मिलाकर देखा जाये तो कैशोर गुगुल एक ऐसी बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है जो चर्म रोग, वात रक्त या गठिया, जोड़ों के दर्द के लिए बेहद असरदार है
कैशोर गुगुल की मात्रा और सेवन विधि-
2 से 4 गोली तक इस ले सकते हैं दिन में दो बार महा मंजिष्ठारिष्ट या गुरीच के रस के साथ. इसे गर्म पानी के साथ भी लिया जा सकता है
पूरी तरह से सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं किसी तरह का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है
यहाँ मैं बता देना चाहूँगा कि इसके इस्तेमाल तुरंत फ़ायदा नहीं दीखता पर 2-3 महिना लगातार यूज़ करने पर फ़ायदा दिखने लगता है, जटिल रोगों में सालों तक इसका इस्तेमाल करना चाहिए
बेस्ट क्वालिटी का कैशोर गुग्गुल उचित मूल्य में हमारे स्टोर lakhaipur.in से खरीदें - कैशोर गुग्गुल 100 ग्राम
बैद्यनाथ, डाबर जैसी कई सारी आयुर्वेदिक कंपनियां इसे बनाती हैं, आयुर्वेदिक मेडिकल से या ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है- ऑनलाइन ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी आयुर्वेदिक दवा कैशोर गुगुल के फ़ायदे के बारे में
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें